ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की शानदार शादियों में से एक थी। दोनों के अफेयर के साथ-साथ शादी की भी खूब चर्चा हुई थी। हालांकि रानी मुखर्जी उस शादी में मौजूद नहीं थीं जिसकी वजह से हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही थी कि आखिर रानी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में क्यों मिसिंग थीं। उस वक्त कई लोगों को लगा था कि शायद अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के अफेयर की वजह से रानी को शादी में बुलाया नहीं गया, कुछ का कहना था कि ऐश्वर्या के साथ उनका मनमुटाव होने की वजह से वो शादी में नहीं आईं।



ये तो हम सभी जानते हैं कि साल 2003 में ऐश्वर्या राय को फिल्म 'चलते-चलते' में रानी मुखर्जी ने रिप्लेस किया था, जिसके बाद रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय की दोस्ती में दरार पड़ गई थी। अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के कुछ सालों के बाद रानी मुखर्जी ने अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की शादी के बारे में बात की। रानी से पूछा गया कि क्यों आपको अभिषेक बच्चन की शादी में इन्वाइट नहीं किया गया था? इस पर रानी ने बड़ी ही बेबाकी से इस सवाल का जवाब दिया कि-' ये सवाल आपको मुझसे नहीं बल्कि अभिषेक से पूछना चाहिए, क्योंकि वही आपको इसका सही जवाब दे सकते हैं'। इसके अलावा रानी ने कहा कि-' मुझे लगता था कि मैं ऐश्वर्या और अभिषेक की अच्छी दोस्त हूं लेकिन जब मुझे शादी में नहीं बुलाया गया तब मुझे अहसास हुआ कि वो दोस्ती सिर्फ काम तक ही सीमित थी।'



रानी ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि-' हर इंसान की पर्सनल च्वाइस होती है कि वो अपनी शादी में किसे बुलाना चाहता है और किसे नहीं, आपको भी ये पता चल जाता है कि आप उस इंसान की जिंदगी में कहां स्टैंड करते हो। आपको भले ही लगता हो कि आप अच्छे दोस्त हैं लेकिन दूसरे व्यक्ति के लिए ये सिर्फ एक साथ काम करने वाली दोस्ती होती है। इस बात से साफ हो जाता है कि हम सिर्फ को-एक्टर्स थे, दोस्त नहीं। उसने कई साल पहले शादी कर ली, एक साथ काम करने की बहुत सी यादें अभी भी मेरे पास हैं'।



अपने इसी इंटरव्यू के दौरान रानी ने ये भी कहा कि-' ऐश्वर्या के लिए भी मेरे दिल में कोई बुरी बात नहीं है, हम जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं तो अच्छे से मिलते हैं। मैं जब भी उसे देखती हूं तो बात करती हूं।' वो मेरे ही समय की एक शानदार एक्ट्रेस हैं। हालांकि ये सिर्फ फिल्मी पार्टीज और इवेंट के दौरान होता है बाकी वक्त में दोनो एक्ट्रेस एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखती हैं।