जब दिल्ली वाली हरियाणवी बोलकर Shahrukh Khan ने भीड़ को किया था शांत औऱ पूरी की DDLJ की शूटिंग
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के फिल्मी करियर में यश चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' मील का पत्थर साबित हुई
![जब दिल्ली वाली हरियाणवी बोलकर Shahrukh Khan ने भीड़ को किया था शांत औऱ पूरी की DDLJ की शूटिंग When Bollywood King Shah Rukh Khan addressed the crowd in Haryanvi and Complete DDLJ Song Shooting जब दिल्ली वाली हरियाणवी बोलकर Shahrukh Khan ने भीड़ को किया था शांत औऱ पूरी की DDLJ की शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/30122213/ddlj-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के फिल्मी करियर में यश चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) मील का पत्थर साबित हुई। इस रोमांटिक फिल्म के सुपरहिट होते ही शाहरुख खान का करियर ऊंचाइयों को छूने लगा। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' बॉलीवुड की सबसे लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म भी है। मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमा हॉल में शाहरुख और काजोल की फिल्म को 1 हजार हफ्तो से ज्यादा समय तक दिखाया गया था। इस फिल्म को यश चोपड़ा ने यूरोप और भारत की कई खूबसूरत जगहों पर शूट किया था। इस फिल्म का मशहूर गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' को हरियाणा के एक गांव में शूट किया गया था, लेकिन वहां शूट करना फिल्म की टीम के लिए आसान नहीं था।
दरअसल, फिल्म का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ के एक हिस्से की शूटिंग हरियाणा के एक गांव में की जा रही थी जिसके लिए वहां की पंचायत से मंजूरी भी ले ली गई थी, मगर शूटिंग के आखिरी वक्त पर वहां के लोकल लोग बिगड़ गए और शूटिंग में रूकावट पैदा करने लगे। ये सब देखकर फिल्म की पूरी युनिट को लगा कि अब तो शूटिंग यहां नहीं हो पाएगी, मगर शाहरुख खान ने बीच में आकर ऐसी बात संभाली की वहां के लोगों को शांत तो किया ही साथ ही गाने की शूटिंग भी पूरी की।
ये तो सभी जानते हैं कि बादशाह खान यानि शाहरूख खान दिल्ली से हैं, उनका बचपन, पढ़ाई-लिखाई सब दिल्ली से ही हुई है। यहां के लोग को किंग खान को दिल्ली का छोरा भी कहते हैं। शाहरूख दिल्ली की भाषा काफी अच्छे से जानते हैं और उन्हें हरियाणवी भाषा भी बहुत से बोलनी और समझनी आती है। इसी का फायदा उन्होंने शूटिंग के दौरान उठाया। जब लोगों ने गाने की शूटिंग के बीच हंगामा कर दिया तो शाहरुख आए और उन्होंने दिल्ली वाली हरियाणवी बोलकर बिगड़ा हुआ मामला शांत करवा दिया। वहां के लोकल लोग भी उनकी बात सुनकर काफी खुद हुए और शाहरुख को पसंद करने लगे, जिसके बाद बड़े आराम से गाने की शूटिंग पूरी हुई। गाना बना और सुपरहिट हुआ।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)