कम समय में बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम करने वाले फिल्मों के फ़्लाइंग जट्ट यानि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हर वर्ग के लोगों के पसंदीदा एक्टर बन चुके हैं फिर चाहे वो बच्चे हों या बूढ़े। साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले टाइगर के पास आज बड़ी-बड़ी फिल्में हैं। आज 2 फरवरी यानि टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताएंगे जिनके बारे में आप शायद ही पहले जानते होंगे।



बॉलीवुड में टाइगर के नाम से मशहूर असल में उनका नाम टाइगर नहीं बल्कि 'जय हेमंत श्रॉफ' है। लेकिन टाइगर बचपन से ही घर की ज्यादतर चीजों को अपने दांतों से काटने की कोशिश करते रहते थे जिसकी वजह से उनके पिता जैकी श्रॉफ ने उनका नाम टाइगर रख दिया।



बहुत कम लोगों को ही इस बात का पता है कि टाइगर के पैदा होते ही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को टाइगर का साइनिंग अमाउंट दे दिया था। फिर जब टाइगर से सुभाष घई के साथ काम करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- अगर फ्यूचर में कभी भी सुभाष घई फिल्म ऑफर करते हैं तो वो जरूर उस फिल्म में काम करेंगे। सुभाष घई और टाइगर के पिता जैकी ने बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं अब दर्शकों के लिए ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि सुभाष घई और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी जब भी साथ आएगी तो क्या कमाल दिखाएगी।




'धूम 3' (Dhoom 3) में अपनी जबरदस्त बॉड़ी से हर किसी को इंप्रेस करने वाले आमिर खान (Aamir Khan) को बॉडी बनाने में टाइगर श्रॉफ ने ही उनकी मदद की थी। उस वक्त आमिर टाइगर से इस कदर प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने टाइगर की पहली फिल्म को प्रड्यूस करने का मन बना लिया था। लेकिन आमिर से पहले साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने फिल्म 'हीरोपंती' से टाइगर को लॉन्च कर दिया।



आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बचपन के दोस्त हैं दोनों अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में साथ पढ़ते थे। इतना ही नहीं उस समय टाइगर श्रद्धा के ऊपर क्रश था। लेकिन टाइगर हमेशा अपनी फीलिंग्स को छुपा कर रखते थे। श्रद्धा,टाइगर की सबसे अच्छी दोस्तों में से एक हैं। दोनों को पहली बार फिल्म 'बागी' (Baaghi) में एक साथ देखा गया था जिसमे दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया था और अब बहुत जल्द 'बागी 3' (Baaghi 3) रिलीज होने वाली है जिसमे एक बार फिर श्रद्धा और टाइगर फैंस को एंटरटेन करेंगे।


यह भी पढ़ेंः


'नागिन 4' की Jasmin Bhasin ने बताई शो छोड़ने की असली वजह, क्या अभी भी कर सकती हैं कमबैक?