सभी सुपरहीरो में से सुपरमैन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रहा है। सुपरमैन के किरदार को कई हॉलीवुड एक्टर्स ने निभाया है जिनमें से कुछ सफल रहे तो कई हॉलीवुड एक्टर्स को असफलता भी मिली, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी साल 1987 में सुपरमैन पर फिल्म बना चुकी है?



साल 1987 में डायरेक्टर बी गुप्ता ने हॉलीवुड की फिल्म सुपरमैन का ऑफिशियली हिंदी रीमेक बनाया था वो भी एक जैसे नाम के साथ। इस फिल्म में सुपरमैन का किरदार बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर ने निभाया था। इस फिल्म में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने सुपरमैन के पिता का किरदार निभाया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र औऱ पुनीत के अलावा शक्ति कपूर, रंजीता, जगदीप और बॉब क्रिस्टो जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए थे।



वहीं अगर हम बात करे धर्मेंद्र की तो फिल्म देखने से लगता है कि उन्हें इस फिल्म में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, साथ ही इतनी दमदार आवाज होने के बाद भी फिल्म में उनकी आवाज को किसी और से डब करवाया गया था, जो उनपर बिल्कुल भी सूट नहीं कर रही थी। कई लोगों को लगा कि आखिर फिल्म के मेकर ने धर्मेंद्र को सुपरमैन का किरदार क्यों नहीं दिया। खैर, इस फिल्म को शायद ही आपने देखा होगा, ऐसी कोई फिल्म बॉलीवुड में बनी भी थी लोगों को ये तक पता नहीं है औऱ जिन्हें पता है वो इस फिल्म को कभी याद ही नहीं करना चाहते।



जिस तरह से आज के दौर में भी कॉपीराइट की वजह से किसी हॉलीवुड फिल्म का रीमेक बनाना मुश्किल है, उस दौर में ऐसी दिक्कत कम ही होती थी, हां  उस वक्त फिल्म के किरदारों के नाम काफी हद तक बदलने पड़े थे। जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो दर्शकों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया था। फिल्म में लगभग सभी कलाकारों की बुरी एक्टिंग से लेकर, बेकार डायरेक्शन और डायलॉग डिलिवरी तक सब कुछ दर्शकों ने नकार दिया था, या तो उस दौर में भारतीय दर्शक उस तरह की फिल्म को एक्सेप्ट ही नहीं करना चाहते थे।