साल 1993 में आई अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' आज भी शाहरुख की बेस्ट फिल्मों में शामिल है। शाहरुख खान के साथ-साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी के काम की भी काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख के करियर की ये शानदार फिल्म किंग खान से पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी।



साल 2007 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से पूछा गया था कि 'आपने फिल्म 'चक दे इंडिया' को क्यों ठुकरा दिया था? तब सलमान ने खुलासा किया कि उन्होंने ना सिर्फ चक दे बल्कि कई फिल्मों को करने से इंकार किया जिन्हें बाद में शाहरुख खान ने किया। सलमान ने कहा- 'जब फिल्म  अब्बास-मस्तान इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर मेरे पास आए थे तो मैंने अपने पिता से इस फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा था क्योंकि इस फिल्म की कहानी एक नेगेटिव किरदार की है, उन्हें इस फिल्म में मां का एक इमोशनल एंगल डालना चाहिए, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने ये बात नहीं मानी, फिर मैंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।'



जब मैंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया तो अब्बास-मस्तान शाहरुख के पास गए, जिसके बाद ये फिल्म शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्म बनी, खास बात ये है कि इस फिल्म में मेकर्स ने मां वाला एंगल भी इस्तेमाल किया। मुझे इस चीज़ के लिए कोई मलाल नहीं है। हां अगर मैंने 'बाजीगर' की होती तो बैंडस्टैंड पर आज शाहरुख का मन्नत नहीं होता।' हालांकि ये बात सलमान ने मजाकिया लहजे में की थी।



खबरों की मानें तो सलमान खान इस फिल्म के बाद से अब्बास-मस्तान के नाराज हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने कई सालों तक उनके साथ कोई फिल्म नहीं की। खबरें तो ये भी थी कि अब्बास-मस्तान 'रेस 3' को डायरेक्टर करना चाहते थे लेकिन सलमान खान चाहते थे कि इस फिल्म को रेमो डीसूजा डायरेक्ट करें। हालांकि ये फिल्म काफी बड़ी हिट रही थी, लेकिन इसे बहुत ही बेकार रिव्यू मिले थे।