लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त सभी लोग हैरान रह गये जब समाजवादी पार्टी के मंच पर भगवा वस्त्र पहने सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे दिख रहे एक शख्स की मौजूदगी दिखी। ये रैली चर्चा का विषय बनी रही। देखने में एक पल ये ऐसा लग रहा था कि मंच पर योगी ही हैं।


बाराबंकी में चुनावी रैली के दौरान अखिलेश के साथ देखकर लोग हैरान और परेशान होने लगे। लोगों की बैचेनी बढ़ती देख कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने भगवाधारी की असलियत से पर्दा उठाया। अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए जनता से कहा कि अब तो इनका भी समर्थन मिल गया और कुछ चाहिए आपको। अखिलेश ने मंच से चुटकी ली और कहा कि ये गोरखपुर जा रहे थे, लेकिन हम इन्हें बाराबंकी ले आए।


उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हम नकली भगवान नहीं ला सकते पर एक बाबा जी लाए हैं। ये हमारे साथ गोरखपुर छोड़ प्रदेश में सबको सरकार की सच्चाई बता रहे हैं।





इस बीच एबीपी गंगा ने उस शख्स को भी खोज निकाला जो सीएम योगी की तरह दिखता है। हमसे बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने अपना नाम सुरेश ठाकुर बताया और कहा कि वे लखनऊ के सदर बाजार के कैंट इलाके रहनेवाले हैं।


भगवा कपड़े पहनने के पीछे सुरेश ने बताया कि ये वस्त्र भगवान बुद्ध का है, कुछ ढोंगी लोगों ने इसे चुरा लिया है। उन्होंने बताया कि मैं चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन कुछ लोगों ने साजिश रचकर मेरा नामांकन खारिज करवा दिया।उस दिन से मैंने ये प्रण कर लिया था कि मैं इनको जबतक सत्ता से हटा नहीं देता तबतक मैं ऐसा वेश रखूंगा।