Mulayam Singh Yadav: जब नेता जी ने नरेंद्र मोदी को दे दिया था दोबारा पीएम बनने का आशीर्वाद, जानिए तब प्रधानमंत्री ने कैसे जताया था आभार
Mulayam Singh Yadav in Lok Sabha : मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री जी फिर प्रधानमंत्री बनें. उनके इतना कहते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया था.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Sigh Yadav) रिश्ते निभाने के लिए ही जाने जाते रहे. उनके हर दल के नेताओं से अच्छे संबंध रहे. इसका एक नमूना उस समय दिखाई दिया जब 13 फरवरी 2019 को 16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र में सदस्य विदाई भाषण दे रहे थे. मुलायम सिंह यादव की बारी आई तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जीत की कामना कर दी. उनका यह भाषण सुनकर नरेंद्र मोदी भी मुस्करा दिए थे.
मुलायम सिंह यादव ने संसद में क्या कहा था
मुलायम सिंह यादव ने यह भाषणा उस समय दिया था, जब विपक्ष बीजेपी को हराने की रणनीति बनाने में लगा था. इसमें मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी भी शामिल थी. सपा ने बीजेपी को हराने के लिए अपनी चिर प्रतिद्वंदी बसपा से हाथ मिला लिया था. ऐसे समय में मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर बैठे थे. संसद में नरेंद्र मोदी की जीत की कामना करने वाले मुलायम सिंह यादव ने संसद के बाहर इस पर चुप्पी साध ली थी. इसको लेकर पूछे गए पत्रकारों के किसी भी सवाल का मुलायम सिंह यादव ने जवाब नहीं दिया था.
मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा था, '' प्रधानमंत्री जी ने सबको खुश करने का और जायज काम करने का हमेशा प्रयास किया है. सभी माननीय सदस्यों के बारे में मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, सबके सब दोबारा फिर जीतकर आएं, ये हमारी इच्छा है. मैं तो यह भी चाहता हूं कि हमलोग तो इतने बहुमत से नहीं आ सकते हैं प्रधानमंत्रीजी आप फिर से प्रधानमंत्री बनें.'' मुलायम सिंह यादव के इताने कहते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया था और आभार जताया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था
मुलायम सिंह यादव की इस कामना का जिक्र प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भी किया था. उन्होंने कहा था कि आदरणीय मुलायम सिंह यादव का स्नेह उनके लिए बहुत मूल्यवान है. उन्होंने अपने भाषण में दो बार मुलायम सिंह यादव का जिक्र किया था.
ये भी पढ़ें
Mulayam Singh Yadav: लखनऊ का गेस्ट हाउस कांड, जिसके बाद गिर गई थी सपा-बसपा की सरकार
Mulayam Singh Yadav Death: जानिए- किन बीमारियों से पीड़ित थे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव?