UP Rajya Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे. इससे पहले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी के दो विधायक (राजा भैया खुद) भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के प्रत्याशी को वोट करेंगे.  राजा भैया का साथ मिलने के बाद एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है वहीं समाजवादी पार्टी की तीसरे प्रत्याशी के जीतने की उम्मीदें कम होती नजर आ रही हैं.


जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा, "जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है." राजा भैया के इस एलान के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी के आठों प्रत्याशी बड़े अंतर से राज्यसभा चुनाव जीतेंगे.'


UP Politics: सपा में शामिल होंगे मायावती के करीबी, अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र को दे चुके हैं चुनौती, मिली थी हार


डिप्टी सीएम ने किया बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा, 'भाजपा के आठों प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव जीत रहे हैं और अच्छे अंतर से जीत रहे हैं. राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा गठबंधन आश्वस्त है.'






सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक ओम प्रकाश राजभर कहते हैं, 'जब वे (समाजवादी पार्टी) चुनाव जीतते हैं तो कुछ भी टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन हारने के बाद वे ईवीएम को दोष देते हैं. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग होगी. सभी एनडीए के साथ हैं.'


उधर, राज्यसभा चुनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 'सरकार हर तरह का दबाव बनाएगी लेकिन विधायक अपनी मर्जी से वोट करेंगे. उन पर दबाव काम नहीं करेगा.'