Crime Story: दोस्त ने ही दोस्त को मार डाला, चार साल तक पश्चाताप की आग में झुलसने के बाद भाई को बताया हत्या का राज
Murder Mystery: सलमान अहमद ने मोहम्मद हसन की हत्या का राज उस समय खोला, जब वह एक अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए अपने गांव गया था. वहां उसने हसन के भाई को हत्या की पूरी कहानी सुनाई.
पश्चाताप की आग में जल रहे एक युवक ने चार साल बाद अपने दोस्त की हत्या की बात कबूल की है. उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से उसके दोस्त के अवशेष बरामद किए गए हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जिस व्यक्ति के अवशेष मिले हैं, वह 25 नवंबर 2018 से लापता था. उसके परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
गुनहगार का कबूलनामा
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर निवासी 26 साल के मोहम्मद हसन की हत्या उसके दोस्त 27 साल के सलमान अहमद ने कर दी थी. सलमान ने हसन के शव को अपने कमरे में दफना दिया था. सलमान इस गुनाह की आग में सालों तक जलता रहा, लेकिन तीन दिन पहले वह उस समय टूट गया, जब वह अपने गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हो रहा था. वहां उसने हसन के भाई को पूरी कहानी बता दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मोहम्मद हसन के भाई सलीम ने बताया, '' मैं एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव गया था. वहां सलमान भी मौजूद था. जब हम जनाजे में शामिल थे तो सलमान ने अचानक मुझसे पूछा कि क्या तुम अब भी अपने लापता भाई की तलाश कर रहे हो. जब मैंने उससे हां कहा तो उसने कहा कि अब उसकी तलाश बंद कर दो. उसने कहा कि हसन अब इस दुनिया में नहीं है.''
मृतक के भाई ने क्या बताया
सलीम ने बताया, ''सलमान ने कहा कि मैंने हसन की हत्या कर उसका शव अपने कमरे में दफना दिया है. पहले तो मुझे उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ.'' सलीम ने बताया कि पहले तो उसे सलमान की बातों पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन दो दिन बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर बताया कि उसने मेरे भाई की हत्या कर दी थी. सलीम ने बताया कि शनिवार को वह कुछ अन्य गांव वालों के साथ उसके घर गया और उसके कमरे की खुदाई करवाई. वहां मुझे अपने भाई को अवशेष मिले.
इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक हसन 25 नवंबर 2018 को गायब हो गया था. उसके परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. खतौली के डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हसन के अवशेष मिलने के बाद हमने सलमान के खिलाफ धारा-303 के तहत केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सलमान और हसन एक दूसरे को प्रेम करते थे. लेकिन जब सलमान ने इस रिश्ते को तोड़ना चाहा तो हसन इसके लिए तैयार नहीं हुआ. हसन से पीछा छुड़ाने के लिए सलमान ने उसे अपने कमरे पर बुलाया और एक तलवार से उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें