ग्रेटर नोएडा: पेट्रोल पंप के पाइप से पेट्रोल नहीं पानी निकल रहा था फिर.. आगे की कहानी बेहद दिलचस्प है
ग्रेटर नोएडा में एक दिलचस्प घटना सामने आई है। यहां स्थित एक पेट्रोप पंप से पानी निकलने लगा और कर्मचारियों के पता नहीं चला...फिर आगे क्या हुआ..जानने के लिये पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी निकलने से हंगामा हो गया। पेट्रोलपंप कर्मियों ने करीब 6 गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी ही डाल दिया, जिसकी वजह से सभी गाड़ी सीज हो गयी, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ।
ग्रेटर नोएडा के साइट फोर स्थित एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल डलवाने के बाद जब गाड़ियां बंद हुई तो वाहन मालिकों को अपनी गाड़ी खराब होने का एहसास हुआ। जब गाड़ी के मालिकों ने कार के मिस्त्री को बुलाकर अपनी गाड़ी दिखाई तो पता चला कि टैंक में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ था, जिसके कारण गाड़ी का इंजन सीज हो गया। इसके बाद लोगों ने हंगामा किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया साथ ही इस मामले की शिकायत पुलिस से की।
आनन फानन में पंप प्रबंधन द्वारा पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया। सुबह सुबह पेट्रोल पंप के कर्मचारी पीड़ितों को समझाने में जुट गयी है। पुलिस को भी इसकी शिकायत की गयी। देर राततक वाहन स्वामी परेशान रहे। वहीं पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। साथ ही इस पूरे प्रकरण पर एजेंसी से बात कर जांच की बात भी कह रही है।
पंप मैनेजर भी पेट्रोल की जगह पानी डालने की बात को स्वीकार रहे हैं। उनका कहना है कि दो दिन पहले हुए बारिश का पानी पाइप में चला गया था जिससे ये दिक्कत आयी है। फिलहाल मैनेजर के अनुसार जिनकी गाड़ियों में पानी डालने के बाद दिक्कत आयी थी उन गाड़ियों को सही कराने की जिम्मेदारी ली है।