मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'जानी' कहते ही एक ऐसे एक्टर की छवि सामने आ जाती है जिसकी आवाज की कशिश और एक्टिंग के हुनर के सभी कायल थे। राजकुमार को  पर्दे पर जितना बेबाक थे, निजी जीवन में भी उतने ही खुलकर बोलने वाले व्यक्ति थे। उनकी इस आदत की वजह से उस समय के स्टार्स परेशान रहते थे। राजकुमार ने लगभग 60 फिल्मों में एक से बढ़कर एक रोल अदा किए।



अपने दौर में राज कुमार की बुराई इसलिए भी की जाती थी कि वो अपने साथ के एक्टर्स का बहुत ही मजाक उड़ाया करते थे। जीनत अमान से लेकर गोविंदा तक की वो हंसी उड़ा चुके थे और तो और अमिताभ बच्चन भी उनसे नहीं बच पाए।



एक पार्टी में अमिताभ बच्चन और राजकुमार दोनों मिले। अमिताभ बच्चन एक खूबसूरत सूट पहनकर आए थे। राजकुमार ने अमिताभ बच्चन के सूट की तारीफ करते हुए ये कह डाला कि "दरअसल, मुझे कुछ पर्दे सिलवाने थे।" ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी मुस्कराकर आगे चले गए। हालांकि पूरी इंडस्ट्री उनकी इस आदत से वाकिफ थी। बिग बी ने इस बात का कोई बुरा नहीं माना और खुश होकर उन्हें उस जगह का पता बताया जहां से उन्होंने सूट खरीदा था।



राजकुमार को असल जिंदगी में समझ पाना बहुत मुश्किल था। नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि तिरंगा फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने राज कुमार के साथ काफी समय बिताया था। जिससे उन्हें मालूम हुआ कि वे दिल के बहुत अच्छे थे। बस लोग उन्हें समझ नहीं पाए।



राजकुमार मुंबई एक पुलिस थाने में नौकरी किया करते थे। फिल्म उद्योग के लोग अक्सर उस पुलिस स्टेशन में आया करते थे। एक बार पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर बलदेव दुबे कुछ काम के सिलसिले में आए थे। राजकुमार की अवाज से खुश होकर बलदेव ने उनसे अपनी फिल्म 'शाही बाजार' में बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दिया। राजकुमार ने भी हां कर दी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। यहां से शुरु हुआ था राजकुमार का फिल्मी सफर।