पंडित शशिशेखर त्रिपाठी
----------------------------------------------


आपके अपने एस्ट्रो फ्रेंड पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने आज बात की है बच्चों की। पंडित जी ने बताया कि कैसे बच्चों की अच्छी संगत होती है,  कौन सा योग अच्छी संगत देता है। कैसे अपनी संगत अच्छी करें। पंडित जी ने बताया कि कुंडली में चंद्रमा बहुत जरूरी है। चंद्रमा मन का कारक है और सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। चंद्रमा का मां से कनेक्शन होता है। जिसका मतलब है कि जितना आपके लिए मां जरूरी है, उतना ही महत्वपूर्ण आपके लिए चंद्रमा होता है।



शुभ ग्रह तो कई है लेकिन चन्द्रमा के साथ गुरु का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा होता है। बुध और शुक्र शुभ ग्रह हैं, लेकिन चंद्रमा के साथ उनका कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं होता।



जिन बच्चों की कर्क राशि या वृष राशि है या पूर्णिमा का जन्म है, तो वह शुभ प्रभावों को बहुत अच्छे से लेता है। वहीं,  इसके विपरीत चंद्रमा कमजोर है, कृष्णपक्ष का जन्म है, लेकिन साथ में गुरु है तो वह धीरे-धीरे इम्प्रूव करेगा। चंद्रमा के साथ मंगल की युति होती है तो यह कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा होता है। आपके चंद्रमा के मजबूत होने पर निर्भर करता है कि आप अच्छी संगत में हैं या बुरी।


यह भी पढ़ें:


कुंडली में ग्रहों को शक्तिशाली बनाते हैं रत्न, धारण करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

कर्मठ और पराक्रमी होते हैं पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्मे लोग, हर समय रहते हैं प्रसन्न