Baba Tarsem Singh: जानें- कौन थे बाबा तरसेम सिंह? हत्या के बाद सिखों में बढ़ा आक्रोश, सीएम धामी भी कर चुके हैं मुलाकात
Baba Tarsem Singh Profile: कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सिख समुदाय में इस वारदात को लेकर खासा गुस्सा है.
![Baba Tarsem Singh: जानें- कौन थे बाबा तरसेम सिंह? हत्या के बाद सिखों में बढ़ा आक्रोश, सीएम धामी भी कर चुके हैं मुलाकात Who is Baba Tarsem Singh Shot Dead in Nanakmatta Sahib Gurdwara Udham Singh Nagar Baba Tarsem Singh: जानें- कौन थे बाबा तरसेम सिंह? हत्या के बाद सिखों में बढ़ा आक्रोश, सीएम धामी भी कर चुके हैं मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/014c1aebcefa03aea1ef3f93275a61211711605710728275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baba Tarsem Singh Shot Dead: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह तड़के छह बजे जब वो बाहर बैठे थे, तभी दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल से आए और उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद तत्काल उन्हें खटीमा के अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसने भी ये खबर सुनी वो सीधा गुरुद्वारे पहुँचने लगा. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज भी सामने आया है जिसमें बाबा तरसेम सिंह कुर्सी पर दिखाई दे रहे हैं तभी दो हमलावर आते हैं और उन्हें गोली मारकर भाग जाते हैं.
कौन थे बाबा तरसेम सिंह?
बाबा तरसेम सिंह लंबे समय से उधमसिंह नगर के प्रसिद्ध श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे. वो समाज सेवा से भी जुड़े थे, स्थानीय स्तर पर उन्होंने जनसेवा से संबंधित कई काम किए थे. गुरुद्वारे में कार सेवा की तमाम जिम्मदारियों की देखभाल करते थे. यही नहीं आपदा के समय में इस गुरुद्वार से हमेशा लंगर और राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जाता था.
कहा जाता है कि बाबा तरसेम सिंह से समाज सेवा के कामों की चर्चा दिल्ली तक की जाती थी. उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में किसने इस वारदात को अंजाम दिया और उनकी हत्या के पीछे क्या वजह रही इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.
इस घटना को लेकर सिख समुदाय के लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का दौरा किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
बाबा तरसेम सिंह एक बड़े प्रभावशाली व्यक्ति थे. खुद सीएम धामी कई बार नानकमत्ता गुरद्वारा जा चुके है. चुनाव के वक्त इतनी बड़ी घटना होना पुलिस के लिए भी बड़ा चैलेंज है. इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है लोग आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
Varun Gandhi Letter: वरुण गांधी की चिट्ठी से फिर उठे सवाल, इस मुद्दे पर नहीं टूटी खामोशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)