कई राउंड में पिछड़ने के बाद मुश्किल से जीते मनीष सिसोदिया, BJP के रवि नेगी ने दी कड़ी टक्कर
पटपड़गंज विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है। कई राउंड में पिछड़ने के बाद मुश्किल से जीते मनीष सिसोदिया। बीजेपी के रवि नेगी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। राजधानी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है। कई राउंड में पिछड़ने के बाद मुश्किल से उन्होंने जीत दर्ज की है। बीजेपी के रवि नेगी से उन्हें कड़ी टक्कर मिली।
पटपड़गंज विधानसभा सीट का गणित
बता दें कि पटपड़गंज विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का हिस्सा है। पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर यहां से सांसद हैं। पिछले दो बार से पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है। इस बार भी आप ने इस सीट को अपने नाम कर लिया है।
बीजेपी के रवि नेगी ने दी कड़ी टक्कर
दरअसल, पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी ने रवि नेगी को मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को अपना प्रत्याशी बनाया। इस सीट पर हमेशा से उत्तराखंडी, ब्राह्मण, गुर्जर और SC मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रही है। वहीं, 'नेता नहीं, बेटा चुनें' का नारा लेकर रवि नेगी ने लोगों से वोट मांगा था। रवि नेगी ने सिसोदिया को चुनाव में कड़ी टक्कर दी। कई राउंड की वोटिंग में वो आगे रहे, हालांकि फाइनल रिजल्ट सिसोदिया के पक्ष में रहा।
2013, 15 और 20 में जीते सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम होने के अलावा सिसोदिया दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री का दायित्व भी संभाल रहे हैं। साल 2013 में वो पहली बार बीजेपी और कांग्रेस को करारी शिकस्त देते हुए पटपड़गंज विधानसभा सीट से विधायक बने। 2013 में उन्होंने बीजेपी के नकुल भारद्वाज को 11 हजार 476 मतों से हराया था। इसके बाद 2015 में भी उन्होंने इस सीट पर अपना दबदबा बनाए रखा। 2015 में सिसोदिया ने बीजेपी के विनोद बिन्नी को 28 हजार 791 मतों से हराया था। कांग्रेस से अनिल कुमार को मैदान में उताया था। इस बार भी सिसोदिया ने जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है।
कौन हैं रवि नेगी
- 43 साल के बीजेपी उम्मीदवार रवि नेगी मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
- इससे पहले साल 2017 में उन्होंने निगम पार्षद के चुनाव में अपना भाग्य आजमया था।
- उन्होंने पटपड़गंज विधान सभा क्षेत्र में पार्टी विस्तारक के पद पर भी काम किया।
- नेगी बीजेपी के विनोद नगर मंडल के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
- नेगी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक तक की पढ़ाई की है।
- अपने नामांकन के समय उन्होंने अपनी कुल 1.29 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई थी।
गौरतलब है कि पटपड़गंज विधानसभा सीट 1993 में बनी थी। तब से लेकर अबतक अधिकतम तीन बार कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा किया है। इस बार कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत पर दांव चला है। आखिरी बार साल 2008 में कांग्रेस इस सीट पर जीतने में कामयाब रही थी। पिछले दो बार से कांग्रेस तीसरे स्थान पर आ गई है। इस बार फिर कांग्रेस तीसरे पायदान पर रही।
यह भी पढ़ें:
Delhi Election Results 2020: किसकी होगी दिल्ली...फैसला आज..21 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी