Kedarnath Dham News: केदारनाथ धाम की यात्रा अब पिकनिक स्पॉट बनती जा रही है. बाबा के धाम में कोई ना कोई ऐसा श्रद्धालु पहुंच रहा है, जो भगवान के प्रति आस्था कम और अपने मनोरंजन के लिए ज्यादा पहुंच रहा है. यहां चारों तरफ मोबाइल फोन पकड़े लोग नजर आ रहे हैं और अपनी रील बनाने में लगे हैं. जबकि ऐसे भी लोग पहुंच रहे हैं, जो मंदिर के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. जिस कारण करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है.


दरअसल ऐसा ही एक वीडियो केदारनाथ धाम से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक लड़की ने अपने पार्टनर को केदारनाथ धाम के सामने ही प्रपोज कर डाला और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर गुस्सा जता रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम से ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आने लगे हैं, जो धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हैं. ऐसे में केदारनाथ धाम में मोबाइल ले जाने पर ही बैन लगा देना चाहिए.


 घुटनों पर बैठ लड़की ने किया प्रपोज


वीडियो में देखा जा सकता है एक कपल केदारनाथ धाम की ओर मुंह किए और हाथ जोड़े खड़े हैं. पीछे से कैमरा लिए शख्स को लड़की हाथ के इशारे से पास बुलाती है और कैमरे वाला शख्स आगे बढ़कर चुपके से लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है. बस तुरंत ही लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज कर देती है. उसका पार्टनर भी हैरान होता है और लड़की उसे अंगूठी पहना देती है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं.


स्क्रिप्टेड बताया जा रहा है वायरल वीडियो


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कई लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधि ठीक नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस तरह के वीडियो को सिर्फ प्यार भरा और खूबसूरत बताया है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह सब कुछ स्क्रिप्टेड है और सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया गया है. पहले भी एक बार एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते को पीठ पर लादकर केदारनाथ धाम पहुंच गया था और उसने अपने कुत्ते से भगवान नंदी के पैर भी छुआए थे. इस वीडियो वायरल होने पर जमकर विवाद हुआ था.


शिवजी की भक्त है वायरल लड़की


आपको बता दें कि ये वायरल राइडर गर्ल विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो ब्लॉगर हैं. इन्होंने हिमाचल निवासी बॉयफ्रेंड को केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोज किया है. ये शिवजी की भक्त बताई जा रही हैं, (मोटो ब्लॉगर का मतलब है, जो बाइक पर बैठकर बाइक से यात्रा को कैमरे में कैद करे). राइडर गर्ल विशाखा एक निडर व जूनूनी लड़की हैं, उनकी मां ने उनके एक इंटरव्यू में कहा था कि आज जो आप विशाखा की सफलता देखते हो, उसके पीछे उसकी तीन साल की कड़ी मेहनत है. उनको मणिपुर सहित कई राज्यों के पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है. जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है. वे मुंबई से कन्याकुमारी तक बाइक लेकर गई थीं, जो उनकी सबसे बड़ी मोटो ब्लॉगिंग थीं. आज उनके चाहने वालों की संख्या एक मिलियन से ज्यादा है.


UP News: पबजी खेलते चार बच्चों की मां से हुआ इश्क, प्रेमी के लिए पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंची महिला, जानें फिर क्या हुआ