Ram Mandir Pran Pratishtha: रामनगरी अयोध्या को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनिया भर के राम भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई इस महापर्व का हिस्सा बनने को बेकरार है. पीएम नरेंद्र मोदी इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य पुजारी का नाम भी तय हो गया है. 


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी की भूमिका में लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित होंगे. जिनकी उम्र 84 वर्ष है. इनके पूर्वज 400 वर्ष पूर्व काशी आए थे. लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित का शिक्षा अध्ययन उनके चाचा के सानिध्य में काशी में ही हुआ था. लक्ष्मीकांत के तीन बेटे हैं जो पुजारी और सनातन संस्कृति कर्मकांड विद्या से ही जुड़े हैं. इनके पूर्वज गागाभट्ट द्वारा छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक कराया गया था. इसके अलावा मध्य प्रदेश, नागपुर, राजस्थान से कई राजघराने का राज्याभिषेक भी इसी परिवार द्वारा कराया गया है. 


गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने शुभ मुहूर्त किया निर्धारित 


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निर्धारित किया है, जोकि 12:20 मिनट है. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की उम्र 65 वर्ष है और यह अविवाहित हैं. यह वाराणसी के ज्योतिष विद्या के प्रकांड विद्वान माने जाते हैं. इससे पहले इन्होंने राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का भी मुहूर्त निर्धारित किया था. यह अपने परदादा के साथ काशी आए थे. इनका निवास स्थल रामघाट पर है. 


अयोध्या में हो रही भव्य तैयारी


अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर खास तैयारी की जा रही है. यहां नए एयरपोर्ट और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन होना है. जो पीएम मोदी आगामी 30 दिसंबर को करेंगे. पीएम मोदी इस दिन एक रैली को भी संबोधित करेंगे. वहीं प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव को अभूतपूर्व बनाने के साथ अयोध्यावासी अपने घर-आंगन को सजाएंगे. साथ ही शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले सूर्य स्तंभों से सजाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- 


Delhi To Ayodhya: दिल्ली से अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट के टाइम में हुआ बड़ा बदलाव, यहां जानें सब कुछ