मेरठ हत्याकांड: कौन हैं रेखा जैन जो लड़ेंगी आरोपी मुस्कान और साहिल का केस?
उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल का केस लड़ने के लिए अभी तक कोई वकील तैयार नहीं हो रहा था. इस बीच एक वकील का नाम सामने आया है.

उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में सौरभ हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद साहिल और मुस्कान का केस रेखा जैन लड़ेंगी. जेल से आए प्रार्थनापत्र के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रेखा जैन को नामित किया है. रेखा जैन चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मेरठ हैं. इसी के साथ ही रेखा जैन के साथ डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नासिर अहमद, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अम्बर सहारण और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल चंद्रिका कौशिक रेखा जैन को असिस्ट करेंगे. ये जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सचिव उदयवीर सिंह ने दी.
उनका कहना है कि रेखा जैन जल्द जेल में जाकर साहिल और मुस्कान से बातचीत करेंगी और सौरभ हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद सौरभ और मुस्कान के बचाव में सुबूत जुटाएंगी. धारा 12 के तहत ये निःशुल्क अधिवक्ता देने की व्यवस्था है. हमने मेरठ में 780 बंदियों को एक साल में वकील उपलब्ध कराए गए हैं.
यूपी के इस जिले में ई-रिक्शा और ऑटो चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं कर पाएंगे ये काम
जांच के लिए मेडिकल स्टोर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर
उधर, मेरठ में सौरभ हत्याकांड मामले को लेकर रविवार को उस मेडिकल स्टोर पर भी पूछताछ की गई है जहां से उनकी पत्नी मुस्कान ने नशीली दवाएं खरीदी थी.मेरठ के ऊषा मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने छापेमारी की है. ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि वह मुस्कान वाले प्रकरण की जांच के लिए आए हैं.जांच के दौरान पता चला है कि हत्या की आरोपी मुस्कान ने कुछ दवाएं ऊषा मेडिकल स्टोर से ली थीं. उसी की जांच के लिए छापेमारी की गई.
पीयूष शर्मा ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि मुस्कान ने किस तरह की दवाएं खरीदी थीं. ये दवाएं डॉक्टर द्वारा लिखी गई थीं या 'ओवर द काउंटर' दी गई थीं. मिडजोलम इंजेक्शन के बारे में बताया गया है कि वह डॉक्टर का पर्चा लेकर आई थी. अभी एक सप्ताह के नहीं, पिछले डेढ़-दो साल के रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि अगर बिना पर्चे के किसी मेडिकल स्टोर ने दवा दी है तो इतना जघन्य अपराध हुआ है कि आप भी उसमें शामिल माने जाएंगे और मुकदमा भी होगा. (IANS इनपुट के साथ)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
