Atiq Ahmed Empire Heir: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन शूटरों ने पुलिस के सामने ही प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं इससे पहले यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया था. वहीं पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में एसटीएफ की टीम जुटी हुई है. हालांकि उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसी बीच सबके मन में यही सवाल है कि माफिया अतीक के करोड़ों के साम्राज्य का वारिस कौन होगा.


बाल संरक्षण केंद्र में हैं नाबालिग बेटे


हालांकि योगी सरकार अतीक के आपराधिक साम्राज्य को पहले ही काफी नेस्तनाबूत कर चुकी है. हालांकि इसी बीच अतीक के साम्राज्य को लेकर माना जा रहा है कि अभी उसके साम्राज्य को संभालने वाली उसकी पत्नी शाइस्ता ही है. क्योंकि इससे पहले अतीक के जेल में रहने के दौरान शाइस्ता ही गैंग को चला रही थी. शाइस्ता के अलावा उसके एक बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है और बाकी दो बेटे जेल में बंद हैं. जिसमें एक बेटा उमर लखनऊ जेल में है और दूसरा बेटा अली प्रयागराज जेल में बंद है. इसके साथ ही अतीक के नाबालिग बेटे अहजान और अबान प्रयागराज बाल संरक्षण केंद्र में हैं.


अतीक के बेटों के खिलाफ एक और FIR


वहीं हाल ही में अतीक अहमद के जेल में बंद दो बड़े बेटों के खिलाफ लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने केस दर्ज कराया है. इस मामले में प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. अतीक अहमद के लखनऊ जेल में बंद बेटे मोहम्मद उमर, प्रयागराज जेल में बंद दूसरे बेटे अली अहमद के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है. वहीं अतीक के दोनों बेटों के साथ ही उसके करीबी आसाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है.


UP Nikay Chunav 2023: मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी परिवार के करीबी ही जीतते रहे हैं चुनाव, समझें इस बार का समीकरण