मनोज पांडेय से दो बार हार चुके चुनाव, अब पिता के खिलाफ भरा पर्चा, जानें- कौन हैं उत्कृष्ट मौर्य
Kushinagar Lok Sabha Seat पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने नामांकन किया है. अब इस सीट पर नए चुनावी समीकरण बन गए हैं. यहां जानें उत्कृष्ट के बारे में सब कुछ
Utkrusta Maurya News: उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट (Kushinagar Lok Sabha Seat) इस समय चर्चा का विषय है. यहां से पिता पुत्र दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ नामांकन भर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य आमने सामने हैं. इससे पहले उत्कृष्ट मौर्य ने साल 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. बसपा के टिकट पर उन्होंने ऊंचाहार से चुनाव लड़ा और सपा के मनोज पांडेय से सिर्फ 2 हजार वोट से हारे थे. साल 2017 के चुनाव में भी यही हाल रहा.
इस चुनाव में उत्कृष्ट ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. मौर्य के चुनावी हलफनाम के हवाले से बात करें तो उन्होंने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया से स्नातक हैं और एलएलबी की डिग्री ली है.
मौर्य के पास 50000 रुपये कैश
हलफनामे के अनुसार मौर्य के पास 50000 रुपये कैश और उनकी पत्नी सविता के पास 30000 रुपये नकद है. इसके अलावा उत्कृष्ट की कुल चल संपत्ति 85 लाख 73 हजार 853 रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के पास 11 लाख 8 हजार 450 की चल संपत्तियां हैं. इसके अलावा मौर्य की बेटी तनिष्का के नाम 19 लाख 19 हजार 477 रुपये की चल संपत्ति है और उनके बेटे सम्राट के पास 7 लाख 33 हजार 862 रुपये की चल संपत्ति है.
करोड़ों में है अचल संपत्ति
इन चल संपत्तियों में मौर्य के पास 14 लाख 75 हजार रुपये के सोने, उनकी पत्नी के पास 7 लाख रुपये का सोना और 40 हजार रुपये की 500 ग्राम चांदी है. वहीं उत्कृष्ट के पास 157,000 रुपये की बंदूकें हैं. अचल संपत्ति की बात करें तो उत्कृष्ट के पास कुल 1 करोड़ 25 लाख 30 हजार रुपये की कृषि, गैर कृषि और वाण्जियिक एवं निजी मकान हैं.
वहीं उनकी पत्नी के पास 45 लाख 30 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. उनके बच्चों के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. उत्कृष्ट मौर्य पर 30 लाख 74 हजार 695 रुपये का लोन भी है.
UP Politics: सपा को चुनाव के बीच दोहरा झटका, 2 दिन में दो पार्टियों ने छोड़ा साथ