लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है. शहरी इलाकों के बाद गांव व दूर दराज के क्षेत्रों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूपी सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान की तारीफ की है. बता दें कि, राज्य सरकार ने घर घर कांटेक्ट ट्रेसिंग का अभियान चलाया है.


WHO ने की तारीफ


राज्य सरकार के इस कदम को लेकर WHO ने ट्वीट कर सराहा है. आबादी के लिहाज से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. WHO की मॉनिटरिंग टीमों ने 97941 गांव में कांटेक्ट ट्रेसिंग विजिट की. विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने पॉजिटिव आने वाले मरीजों को आइसोलेट कराया. इस टीम ने घरों में आइसोलेट मरीजों को दवाइयों की किट उपलब्ध करवाई.


विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने गांवों का किया दौरा


इसके अलावा बिना लक्ष्ण वाले मरीजों का भी वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. यूपी सरकार के मुताबिक, अब तक गांवों में 230 मिलियन लोगों से संपर्क किया गया है. यूपी सरकार में 1,41,610 टीमों में 21,242 सुपरवाइजर को कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगाया गया है.


डब्ल्यूएचओ ने योगी सरकार के कोरोना प्रबंधन की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 10 हजार घरों का दौरा किया. डब्ल्यूएचओ की टीम ने खुद गांवों में जाकर कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को जाना.


ये भी पढ़ें.


बिहारः पटना में सात साल से बंद पड़ा था यह ऑक्सीजन प्लांट, अब हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रहा शुरू