Gangster Sanjeev Jeeva: कौन था गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा? जिसका लखनऊ के कोर्ट परिसर में हुआ मर्डर
Sanjeev Maheshwari Jeeva Murder: लखनऊ के कोर्ट में गैंगस्टर सजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर वकील की ड्रेस में आया था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
Gangster Sanjeev Jeeva Shot: लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में वेस्ट यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था जहां उसे गोली मार दिया गया. बीजेपी नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या मामले में वो आरोपी था. जेल में संजीव जीवा उम्र कैद की सजा काट रहा था. चश्मदीद के मुताबिक इस घटना में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं. हमलावर वकील की ड्रेस में आया था. आरोपी की पहचान विजय यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर के रूप में हुई है.
कौन था संजीव जीवा?
संजीव जीवा यूपी के यूपी के मुजफ्फरनगर का कुख्यात अपराधी था. शुरूआती दिनों में वो एक दवाखाने में कंपाउडर की नौकरी करता था. नौकरी के समय ही इसने दवाखाना के संचालक को अगवा कर लिया था. वहीं, कोलकता में एक कारोबारी के बेटे को भी अगवा कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी. हाल ही में मुजफ्फरनगर में जीवा की करीब 4 करोड़ रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने कुर्क किया था. 10 मई 1997 को इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया था.
संजीव जीवा का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी नाम आया था, हालांकि इस मामले में 2005 में कोर्ट ने बरी कर दिया. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. इनमें से 17 मामलों में वह बरी हो चुका था. जेल से ही गैंग चलाने के आरोप जीवा पर लगते रहे.
अखिलेश यादव क्या बोले?
इस घटना पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि लगता है कि प्रदेश का इंजन और केंद्र के बीच कोई सामंजस्य नहीं है.