Uttarakhand Police: क्या उत्तराखंड पुलिस कार्यवाहक DGP से चलाएगी काम या होगी स्थायी तैनाती? चर्चाओं का बाजार गर्म
Uttarakhand News: आईपीएस अशोक कुमार के रिटायरमेंट से पहले अभी तक पुलिस मुखिया का नाम सामने नहीं आया है. 30 नवंबर को अशोक कुमार का विदाई समारोह देहरादून के पुलिस लाइन में रखा गया है.
![Uttarakhand Police: क्या उत्तराखंड पुलिस कार्यवाहक DGP से चलाएगी काम या होगी स्थायी तैनाती? चर्चाओं का बाजार गर्म who will become new DGP of Uttarakhand Ashok Kumar retirement on 30 November ANN Uttarakhand Police: क्या उत्तराखंड पुलिस कार्यवाहक DGP से चलाएगी काम या होगी स्थायी तैनाती? चर्चाओं का बाजार गर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/aa82d94aa41aeba0e0235d5cbf99b72a1700658019885211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Police: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. अशोक कुमार का विदाई समारोह देहरादून के पुलिस लाइन में रखा गया है. विदाई समारोह में उत्तराखंड के तमाम पुलिस कप्तानों और गणमान्य लोगों को निमंत्रण दिया गाया है. लेकिन अभी तक उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक का नाम सामने नहीं आया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड को भी कार्यवाहक डीजीपी मिल सकता है. आईपीएस अशोक कुमार के रिटायरमेंट से पहले अभी तक पुलिस मुखिया का नाम सामने नहीं आया है.
कौन होगा उत्तराखंड का अगला पुलिस प्रमुख?
नए पुलिस मुखिया के नामों पर अटकलों का बाजार गर्म है. डीजीपी की कुर्सी के लिए प्रमुख नाम अभिनव कुमार का सामने आ रहा है. अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. नए पुलिस प्रमुख की दौड़ में दूसरा नाम दीपम सेठ का भी चल रहा है. लेकिन उसके लिए केंद्र की रजामंदी जरूरी होगी. दीपम सेठ अभी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. अभिनव कुमार के नाम को हरी झंडी मिलने में अड़चन नहीं है. उत्तराखंड में तैनात अभिनव कुमार को कार्यवाहक डीजीपी का पदभार सौंपा जा सकता है.
30 नवंबर को अशोक कुमार हो रहे हैं रिटायर
पुलिस महानिदेशक पद के लिए सात नामों की चर्चा चल रही थी. 30 नवंबर से पहले नए डीजीपी के नाम को फाइनल कर दिया जाना चाहिए था. ऐसे में अभी तक किसी पुलिस अधिकारी का नाम सामने नहीं आने की वजह से कयासों का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि उत्तराखंड में कार्यवाहक डीजीपी के सहारे 2024 का लोकसभा संपन्न करवाया जा सकता है. केंद्र में नई सरकार बन जाने के बाद पुलिस महकमे का सर्वेसर्वा बनाया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि 30 नवंबर के बाद अभिनव कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक पद की जिम्मेदारी मिल सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)