UP Politics: अचानक यूपी में क्यों एक्टिव हो गए गृह मंत्री अमित शाह? इन लोकसभा सीटों पर खुद करेंगे बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यूपी बीजेपी (UP BJP) में खुद मोर्चा संभाल लिया है. इसकी खास वजह बताई जा रही है.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर पूरी तरह एक्टिव हो गई है. अब बीजेपी के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी की कमान संभाल ली है. यूपी बीजेपी (UP BJP) में मंथन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. वे लोकसभा की हारी सीटों पर खुद तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक लिस्ट तैयार हो चुकी है.
हालांकि यूपी के मामले में सीधे गृह मंत्री अमित शाह के आगे आने की खास वजह है. दरअसल, राजनीतिक पंडितों के अनुसार केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. बीते दो लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में पार्टी ने इस राज्य में शानदार प्रदर्शन किया है. तब 2014 में बीजेपी गठबंधन ने राज्य में 73 और 2019 में 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन जब यूपी विधानसभा चुनाव हुआ तो कुछ लोकसभा की जीतों हुई सीटों पर भी बीजेपी की बुरी हार हुई.
इन सीटों पर
इसके अलावा भी बीजेपी ने राज्य में 12 सीटों की एक लिस्ट तैयार की है. जिसे पार्टी के आलाकमान को भेजा गया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने उन सीटों पर प्राथमिकता के तौर पर रखा जहां जीतना मुश्किल होगा या अभी ये सीट विपक्षी दलों के कब्जे में है. हालांकि गृह मंत्री कई जगहों पर जाकर खुद यहां तैयारियों की समीक्षा करेंगे. सूत्रों के अनुसार 16 जनवरी को अमित शाह अंबेडकरनगर और बलरामपुर में रहेंगे. इन दोनों ही सीटों पर वे तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
वहीं पूर्वांचल के बाद गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम में भी मंथन करेंगे. सूत्रों के अनुसार 17 जनवरी को अमित शाह सहारनपुर और बिजनौर का दौरा करेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि चारों ही सीट बीएसपी के कब्जे में है. अमित शाह की बैठकों के साथ ही इन सीटों पर कुछ जनसभाओं की भी तैयारी हो रही है. वहीं ध्यान दिया जाए तो लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बाद अमित शाह का यह पहला यूपी दौरा होगा.