अंकिता-सुशांत का इस वजह से टूटा 6 साल का ‘पवित्र रिश्ता’, लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे 6 साल
किसी जमाने में उनके और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते की चर्चा चारों ओर हुआ करती थी। जानिए क्यों टूटा 6 साल का रिश्ता एक ही पल में।
एक जमाने में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सिने जगत और टीवी जगत के पावर कपल हुआ करते थे, लेकिन कई शो में लोगों के सामने दोनों के बीच तकरार के बाद आखिरकार दोनों का रिश्ता टूट गया था। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने जी टीवी के चर्चित शो 'पवित्र रिश्ता' से अपने सफर की शुरुआत की थी। असल में अंकिता और सुशांत की मुलाकात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी। सेट पर ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।
अंकिता अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी लाइमलाइट में बनी रहती थीं। टीवी शो जब पवित्र रिश्ता खत्म हुआ तो दोनों को सुशांत-अंकिता को मानव और अर्चना के नाम से जाने जाते थे। मानव अर्चना यानि की अंकिता और सुशांत के प्यार में लोगों को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इन दोनों का रिश्ता इस उतार-चढ़ाव को झेल नहीं पाया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
एक समय ऐसा था जब दोनों का प्यार परवान चढ कर बोल रहा था। एक समय के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे। दोनों ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया था। इस शो में सुशांत ने अंकिता को नेशनल टीवी पर प्रपोज भी किया था।
कहते है न, दो प्यार करने वालो को कुछ जल्दी ही नज़र लग जाती हैं। फिर इसके बाद सुशांत सिंह को फिल्मों के कई ऑफर मिलने शुरु हुए। अंकिता के पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं था। ये ही वजह मानी जाती है दोनों के बीच की दूरियों की। इन दोनों ने कभी भी खुलकर इस बारे में कोई बात नहीं की। कहा जाता है अंकिता सुशांत को लेकर काफी पजेसिव थीं। जिसकी वजह से दोनों के बीच दरार आने लगी थी।
साल 2011 में सुशांत और अंकिता लिव-इन में रहने लगे थे। ये ही नहीं सुशांत ने साल 2016 में शादी करने की भी बात कही थी। लेकिन उसी साल अपने रिश्ते में उतार चढ़ाव देखते हुए दोनों अलग हो गए।