Mainpuri By-Election: अपर्णा यादव ने यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से क्यों की मुलाकात? पढ़ें यहां
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) से लखनऊ (Lucknow) में मुलाकात की है.
![Mainpuri By-Election: अपर्णा यादव ने यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से क्यों की मुलाकात? पढ़ें यहां Why Aparna Yadav meet UP BJP chief Bhupendra Chaudhary after Samajwadi Party announced dimple yadav candidate for mainpuri by-election Mainpuri By-Election: अपर्णा यादव ने यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से क्यों की मुलाकात? पढ़ें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/7c08482e3fa724a5f9be745e087461d41668132304058369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-Election 2022: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने गुरुवार को यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) से मुलाकात की. दोनों के बीच ये मुलाकात लखनऊ (Lucknow) में हुई. इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को मैनपुरी (Mainpuri) से अपना उम्मीदवार बनाया है.
समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवार तय किए जाने के बाद अब बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. इसके लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शनिवार को बुलाई गई है. बीजेपी कोर कमेटी की ये बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस बैठक में क्षेत्र से मंगाए गए उन तीन नामों चर्चा होगी. चर्चा के बाद फाइनल किए गए नाम को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा.
अपर्णा के जरिए समीकरण साधने का प्रयास
वहीं इस बैठक से पहले बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा है, "जब पिछली बार मैनपुरी में चुनाव हुआ था तब बसपा और सपा का गठबंधन था. इसके अलावा नेताजी वहां खुद प्रत्याशी थे. उनका आभा मंडल था कि दूसरे दलों के लोग भी उनको वोट दे देते थे. लेकिन उसके बाद भी नेताजी बहुत मुश्किल से 70 या 80 हजार वोटों से चुनाव जीते थे. इससे समझा जा सकता है कि सपा का मैनपुरी से हारना तय है."
बीजेपी सांसद ने कहा कि मैनपुरी में बीजेपी के विधायक अब एक से बढ़कर दो हो गए हैं. हालांकि बीजेपी बीते दिनों अपनी रणनीतिक के अनुसार खास तौर पर सपा के गढ़ को धवस्त करने पर काम करती रही है. इसी प्लान के तहत बीजेपी ने पहले आजमगढ़ और रामपुर चुनाव पूरे दमखम से लड़ा और जीत दर्ज की. अब माना जा रहा है कि पार्टी इस सीट पर अपर्णा यादव को उम्मीदवार बनाकर इस किले को भी भेदने का प्रयास करेगी. वहीं अपर्णा के जरिए पार्टी की नजर शाक्य और यादव वोटरों पर भी होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)