Azam Khan Resign From Loksabha: यूपी चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने अखिलेश यादव के साथ लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. आजम रामपुर लोकसभा सीट से सांसद थे. वो इन दिनों सीतापुर की जेल में बंद हैं. उन्होंने जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ा था और विधानसभा चुनाव में भी जबर्दस्त जीत हासिल की थी. 


जया प्रदा को हराकर बने थे सांसद


आजम खान समाजवादी पार्टी संस्थापक सदस्यों में से एक है. सपा सरंक्षक मुलायम सिंह के वो काफी करीबी रहे हैं और अब अखिलेश यादव के भी करीबियों में गिने जाते हैं. यूपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान 10 बार विधायक रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आजम खान ने शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जया प्रदा को 1, 09,997 वोटों के अंतर से हराया था. आजम खान को 5, 59,177 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रही जया प्रदा के पक्ष में कुल 4,48,630 वोट पड़े थे


लोकसभा से क्यों दिया इस्तीफा


आजम खान सपा के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरह उन्होंने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि आजम, अखिलेश के साथ यूपी में रहकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे और प्रदेश में पार्टी को और मजबूत बनाने का काम करेंगे. सपा की नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. जिसके लिए पार्टी अभी से रणनीति बनाने में लग गई है. 


रामपुर में कैसी है सपा की स्थिति


रामपुर लोकसभा सीट को छोड़ने से सपा को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. ये सीट भी समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. रामपुर जिले में 5 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से सपा ने तीन सीटों पर शानदार जीत हासिल की है जहां वोटों का खासा अंतर हैं. वहीं दो सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि जिन सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है उसमें दूसरे नंबर पर सपा रही और जीत का अंतर बेहद कम था. रामपुर का सियासी समीकरण भी सपा के लिहाज से काफी मजबूत है. ये मुस्लिम बहुल जिला है जहां 52 फीसदी मुस्लिम आबादी है जो यहां हार और जीत का फैसला करती है. जाहिर है आजम के जाने के बाद अगर यहां उपचुनाव हुए तो सपा को जीत हासिल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. 


यह भी पढ़ें:


UP Politics: मायावती ने अपर्णा यादव के बहाने मुलायम सिंह यादव पर साधा निशाना, कहा- BJP से मिली हुई है सपा


UP News: पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ने पर जया बच्चन बोलीं- अखिलेश यादव ने चेताया था लेकिन...