UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी और आरएलडी के बीच गठबंधन के लिए बात बन चुकी है. जयंत चौधरी ने बीते तीन दिनों के बाद कई बार दोनों दलों के दिल मिलने का जिक्र कर दिया. लेकिन इसके बाद भी खबर लिखे जाने तक औपचारिक एलान बाकी है. यानी अभी तक एनडीए में आरएलडी के शामिल होने का एलान बीजेपी के ओर से नहीं किया गया है. इसकी कई वजहें बताई जा रही है.


दरअसल, सूत्रों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कई दलों के साथ गठबंधन पर बातचीत जारी है. बीजेपी पंजाब में अपने पुराने सहयोगी शिरोमणी अकाली दल के साथ बातचीत कर रही है. दोनों दलों के बीच 1997 से 2020 तक गठबंधन रहा है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द दोनों ही दलों में बात फाइनल हो जाएगी. 


Farmers Protest: 'चौधरी चरण सिंह का ये कैसा सम्मान', किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव


एक साथ तीनों के NDA में आने का एलान संभव
इसके अलावा बीजेपी आंध्र प्रदेश में अपने पुराने सहयोगी चंद्रबाबू नायडु के साथ बात कर रही है. सूत्रों की माने तो सीएम जगन मोहन रेड्डी से भी बातचीत जारी है. हालांकि किसके साथ गठबंधन होने अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों गठबंधनों की बात फाइनल होने के बाद एक साथ तीनों के एनडीए में शामिल होने का अधिकारिक एलान होगा.


सूत्रों के अनुसार बीजेपी और आरएलडी के बीच दो लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट पर बात हुई है. लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी के ओर से सात उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया गया है. अगर आरएलडी उम्मीदवार उतार देती है या नहीं ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे में ये गठबंधन ऊपर तो नजर आता है लेकिन जमीन पर तस्वीर साफ नहीं हो रही है.


गौरतलब है कि बीजेपी के साथ यूपी में पहले से अपना दल, सुभासपा और निषाद पार्टी हैं. अब आरएलडी भी इस गठबंधन में शामिल होगी. देखने वाली बात ये है कि क्या राज्य में भी मंत्रीमंडल विस्तार के दौरान आरएलडी को जगह मिलेगी या नहीं. योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें भी लंबे वक्त से चल रही है.