UP Politics: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव के परिणामों के बाद एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में रिजल्ट आने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार डिंपल यादव ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इसके बाद से बीजेपी (BJP) सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) का बयान काफी चर्चा में है. सांसद का ये बयान 2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में है.


बीजेपी सांसद ने अगले लोकसभा चुनाव से संबंधित सवाल पर कहा, "ये चुनाव एक उपचुनाव था और इस चुनाव में कोई फैक्टर नहीं था. जब आम चुनाव आएगा और नरेंद्र मोदी फैक्टर होंगे तो आप मेरी बात लिख कर जाएं कि उत्तर प्रदेश में गुजरात से बड़ी सुनामी चलेगी."


वहीं जब उनसे मैनपुरी में बीजेपी की हार और डिंपल यादव की जीत पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में आखिरी आदेश जनता का होता है. जनादेश को स्वीकार करना हमारा नैतिक दायित्व है. मैनपुरी में लोगों को प्यार और समर्थन देख कर लग रहा था कि परिस्थितियां बदल जाएंगी. लेकिन मुझे लगता है कि पूरा कुनबा घर-घर जाकर वोट मांग रहा था. नेताजी को श्रद्धांजलि देने के नाम पर वोट मांग रहा था."



Watch: 'मैनपुरी उपचुनाव के लिए शिवपाल यादव मांग रहे थे बीजेपी से टिकट', बीजेपी सांसद का बड़ा दावा


श्रद्धांजलि के नाम पर मिला वोट
सुब्रत पाठक ने कहा, "नेताजी उस क्षेत्र के बड़े नेता थे. वे एक साधारण नेता थे तो वहां की जनता स्वभाविक रूप से उनको प्रेम करती थी. पूर्व में देखा गया है कि उनको दूसरे दलों के लोग भी वोट करते थे. ये नेताजी का व्यक्तित्व था. जब उनको श्रद्धांजलि देने के नाम पर वोट मांगा गया है तो शायद लोगों ने उनको श्रद्धांजलि के नाम पर वोट दे दिया है."


शिवपाल यादव की सुरक्षा कम करने से संबंध में उन्होंने कहा, "बीजेपी चाहती है कि किसी के परिवार में बिखराव नहीं हो. जिस तरह से चाचा-भतीजे के बीच आपस का झगड़ा था. उसमें इनपुट थे कि चाचा की जान को खतरा भी हो सकता है, उस नाते एजेंसियों ने उन्हें सुरक्षा दी होगी."