Aamir Khan ने Juhi Chawla के साथ कौन सा मजाक किया कि दोनों ने नहीं की 10 सालों तक बात
एक्टर आमिर खान और जूही चावला ने बहुत सी फिल्मों में एक साथ काम किया और दर्शकों ने इस खूबसूरत जोड़ी को हमेशा ही पसंद किया, लेकिन उनकी फिल्म 'इश्क' के वक्त दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और जूही चावला ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों ने इस जोड़ी को हमेशा ही पसंद किया, लेकिन उनकी फिल्म 'इश्क' के वक्त दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जूही और आमिर के बीच लड़ाई हो गई थी, इतना ही नहीं जूही को आमिर पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अगले दिन शूटिंग ही नहीं की।
Nostalgia...It travels in many forms, on a song, in a scent or in photographs 22 years of Ishq!! #Ishq #22YearsOfIshq @itsKajolD @ajaydevgn @aamir_khan pic.twitter.com/vzhHuU6OfE
— Juhi Chawla (@iam_juhi) November 28, 2019
वहीं जब जूही चावला से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी और आमिर की लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- 'आमिर एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें मैंने हमेशा अपने दोस्त के रूप में देखा है, हम दोनों की बॉन्डिंग ऐसी है कि हम छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ते रहते हैं, जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो आमिर और अजय ने मेरे साथ एक मजाक किया जिससे मैं काफी परेशान हो गयी और लगभग रोने ही लगी थी, मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गई कि मैंने तय कर दिया कि मैं अगले दिन शूटिंग पर आउंगी ही नहीं। हालांकि जब जूही अगले दिन शूट पर नहीं पहुंची तो आमिर खान, अजय देवगन और फिल्म के डायरेक्टर अगले दिन उनके घर पहुंच गए जहां अामिर ने जूही से माफी भी मांगी।
खबरों की माने तो उस किस्से के बाद से आमिर खान ने जूही चावला से बात करना बंद कर दिया था। काफी सालों के बाद जूही, आमिर से मिलने पहुंची और उनके बीच के सारे शिकवे- गिले दूर किए। इस तरह से दोनों में एक बार फिर से दोस्ती हो गई। वैसे आपको बता दें कि आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'इश्क' को रिलीज हुए 22 साल पूरे हो चुके हैं, इस बात की जानकारी देते हुए खुद जूही ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान, जूही चावला के अलावा अजय देवगन और काजोल ने अहम भूमिका निभाई थी।