बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और जूही चावला ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों ने इस जोड़ी को हमेशा ही पसंद किया, लेकिन उनकी फिल्म 'इश्क' के वक्त दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जूही और आमिर के बीच लड़ाई हो गई थी, इतना ही नहीं जूही को आमिर पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अगले दिन शूटिंग ही नहीं की।
वहीं जब जूही चावला से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी और आमिर की लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- 'आमिर एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें मैंने हमेशा अपने दोस्त के रूप में देखा है, हम दोनों की बॉन्डिंग ऐसी है कि हम छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ते रहते हैं, जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो आमिर और अजय ने मेरे साथ एक मजाक किया जिससे मैं काफी परेशान हो गयी और लगभग रोने ही लगी थी, मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गई कि मैंने तय कर दिया कि मैं अगले दिन शूटिंग पर आउंगी ही नहीं। हालांकि जब जूही अगले दिन शूट पर नहीं पहुंची तो आमिर खान, अजय देवगन और फिल्म के डायरेक्टर अगले दिन उनके घर पहुंच गए जहां अामिर ने जूही से माफी भी मांगी।
खबरों की माने तो उस किस्से के बाद से आमिर खान ने जूही चावला से बात करना बंद कर दिया था। काफी सालों के बाद जूही, आमिर से मिलने पहुंची और उनके बीच के सारे शिकवे- गिले दूर किए। इस तरह से दोनों में एक बार फिर से दोस्ती हो गई। वैसे आपको बता दें कि आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'इश्क' को रिलीज हुए 22 साल पूरे हो चुके हैं, इस बात की जानकारी देते हुए खुद जूही ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान, जूही चावला के अलावा अजय देवगन और काजोल ने अहम भूमिका निभाई थी।