कभी-कभी हमारी जिंदगी में कुछ ऐसा घट जाता है जिससे दो इंसान एक-दूसरे के बेहद करीब आ जाते हैं, फिर चाहे वो प्यार में हो या फिर दुश्मनी में, जिसके बाद दो ही बातें होती हैं या तो आप उस दुश्मनी को भुलाकर आगे बढ़ सकते हैं या फिर सदा के लिए एक-दूसरे के दुश्मन बने रह सकते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जिंदगी में ऐसे किस्सों की भरमार है। ऐसा ही एक किस्सा उनका मशहूर एक्टर विनोद खन्ना के साथ भी रहा, जिसके बारे में उन्होंने विनोद खन्ना के निधन के बाद बात की थी।



अमिताभ बच्चन और दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना ने 'अमर अकबर एंथनी', 'हेरा फेरी', 'रेशमा और शेरा' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में एक साथ काम किया, इन फिल्मों में दर्शकों ने भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया। विनोद खन्ना को हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शामिल किया जाता था,  विनोद खन्ना के निधन के बाद अमिताभ ने उन्हें याद करते हुए उनसे जुड़ी यादों को शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार उनकी गलती की वजह से उन्हें बार-बार विनोद खन्ना से माफी मांगनी पड़ी थी।



दरअसल, अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जहां एक सीन को शूट करते हुए विनोद खन्ना को चोट लग गई थी, फिल्म के एक सीन में अमिताभ को विनोद खन्ना की तरफ गिलास फेंकना था, पर गलती से वो गिलास विनोद खन्ना की ठोडी पर लग गया और वहां कट लग गया, चोट लगने के बाद तुरंत देर रात उनके डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उन्हें टांके लगवाए, जिसके बाद अमिताभ उन्हें घर लेकर आ गए, अमिताभ ने बताया कि 'जब तक हम घर नहीं पहुंचे तब तक मैं बार-बार उनसे उस चोट के लिए माफी मांगता'। विनोद ने भी अमिताभ को उसी वक्त माफ कर दिया था। विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन को उस हादसे ने एक-दूसरे के करीब कर दिया। विनोद की ठोडी वो निशान हमेशा रहा।