सलमान खान से क्यों डरता है पूरा बॉलीवुड, ये है तीन वजह
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने अभिनय से सब का दिल जीता है। बजरंगी भाईजान, टाइगर जिन्दा है, सुलतान और वांटेड जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की है।
बॉलीवुड में हर कोई सलमान खान से डरता है। सलमान चाहे तो किसी को भी फर्श से शीर्ष तक पहुंचा सकते हैं। सलमान अगर चाहे तो वे किसी को भी शीर्ष से खाक में भी मिला सकते हैं। आइये जानते हैं क्या इसकी वजह है सलमान खान की यह 3 ताकतें
स्टारडम
जैसा की आपको पता ही होगा सलमान खान बॉलीवुड में बहुत पहले से काम कर रहे हैं और उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है, सलमान के खिलाफ होने वाले लोगों को सलमान के फैंस का सामना करना पड़ता है।
माफ़ी ना देना
यह बात पुरा बॉलीवुड अच्छी तरह जानता है की सलमान से जिसने भी पंगा लिया है। उसे सलमान कभी माफ़ नहीं करते, और इसी डर से लोग उनसे पंगा लेने से डरते हैं।
काम न मिलना
बॉलीवुड का जो सितारा सलमान से पंगा लेता है उसे इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो जाता है। कई लोग ऐसे हैं जिनका सिर्फ इसी वजह से करियर ख़त्म हो चूका है की उन्होंने सलमान से पंगा लिया था। यही वजह रही है Bollywood is afraid Salman जिसके चलते सलमान से हर कोई डरता है।