UP News: उत्तर प्रदेश में होली (Holi) से पहले ही बीजेपी (BJP) के संगठन का विस्तार होने वाला था. हालांकि अब होली बीते करीब एक सप्ताह होने के बाद भी एलान नहीं हो सकता है. जिसके बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. लेकिन अब एक बार फिर से राजनीतिक मुलाकातों ने हलचल तेज कर दी है. यूपी बीजेपी (UP BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. सीएम योगी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से शेयर की थी. उन्होंने इस मुलाकात शिष्टाचार भेंट बताया था. तब उन्होंने लिखा था, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी."


UP Politics: कांशीराम को याद कर मायावती बोलीं- 'संकल्प पूरा करने के लिए सत्ता जरूरी', बताया क्या है चुनावी सफलता?


इनसे हो सकती है मुलाकात
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि उनकी मुलाकात केंद्रीय नेतृत्व और आलाकमान के कुछ नेताओं से हो सकती है. प्रदेश अध्यक्ष पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी तक प्रदेश संगठन के एलान में हो रही देरी की मुख्य वजह सामने नहीं आ पाई है. लेकिन पहले सीएम योगी और फिर प्रदेश अध्यक्ष के दिल्ली दौरे ने राज्य में सियासी पारा हाई कर दिया है. 


बता दें कि होली से पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था, "होली से पहले प्रदेश में संगठन विस्तार का एलान हो जाएगा." जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि तकरीबन 14 से 15 नए चेहरों को यूपी बीजेपी के नए संगठन में जगह दी जा सकती है. खास बात ये है कि बीते साल से ही राज्य में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है. हालांकि राज्य में बीजेपी ने अपनी 2024 के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है.