(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kangana Ranaut: मथुरा से लौटी कंगना ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कही ये बात, जानिए उन्हें योगी आदित्यनाथ से क्या है उम्मीद
कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कृष्णा जन्मस्थली मथुरा की तुलना अयोध्या से की है. जिसमें उन्होंने उसे राम मंदिर की तरह अतिक्रमित बताया है.
Kangna Ranaut in Mathura: राष्ट्रीय फिल्म और पद्म पुरुस्कारों से सम्मानित अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. उनके बयानों पर अक्सर विवाद हो जाता है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने कृष्ण के जन्म स्थान मथुरा में अतिक्रमण की तुलना अयोध्या के राम मंदिर से की है.
कंगना रनौत ने लिखा है कि योगी आदित्यनाथ इस अतिक्रमण को साफ करवा देंगे. इससे यहाँ पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई रुकावट न हो. उन्होंने यह बातें कृष्ण जन्मस्थाली मंदिर की यात्रा से वापसी के बाद कहीं. उन्होंने लिखा है कि यह बहुत ही संवेदनशील जगह है, जहां पर राम जन्म भूमि की तरह इस पवित्र स्थान के अतिक्रमण के कारण सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इस वजह से यहां फोटो तक लेने पर प्रतिबंध है. उन्होंने उम्मीद जताई की योगी आदित्यनाथ इस संपूर्ण अहाते के अतिक्रमण को साफ़ करवाएंगे जिससे श्रद्धालुओं यहाँ तक पहुँचने के लिए किसी भी समस्या का सामना न करने पड़े. मुझे उम्मीद है यह जल्द होगा.
कंगना रनौत ने मथुरा और अयोध्या की तुलना ऐसे समय में की है जब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या और काशी में भव्य मंदिरों के निर्माण के बाद, मथुरा में भी एक ऐसे ही मंदिर के निर्माण कि बात कही है.
कंगना राणावत ने और क्या कहा
इससे पहले कंगना रनौत ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद पिछले शुक्रवार को पंजाब के रुद्रपुर में किसानों ने उनकी गाड़ी को रोक कर प्रदर्शन किया था. इस पर अभिनेत्री ने कहा कि भले ही कृषि कानून वापस हो गया है लेकिन वह किसानों से माफ़ी नहीं मांगेंगी.
कंगना रनौत की आने वाली फिल्में हैं- तेजस, इस फिल्म निर्देशन किया है सर्वेश मेवारा ने. वहीं उनकी दूसरी फिल्म है- इमली, इस फिल्म का निर्देशन किया है अनुराग बासु ने. इन फिल्मों का दर्शक बहुत बेसब्री से इंतज़ार है.
यह भी पढ़ें: