Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची में उलटफेर करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत की सीट को बदल दिया. हरीश रावत पहले रामनगर सीट से चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन अब वो लाल कुआं सीट से चुनाव लड़ेगे. आखिर क्यों उनकी सीट में ये बदलाव किया गया इस बारे में खुद हरीश रावत ने बताया है.


हरीश रावत की क्यों बदली गई सीट


हरीश रावत ने कहा कि मैं रामनगर सीट पर चुनाव की तैयारी कर रहा था और इसके लिए रामनगर जाने की तैयारी थी, लेकिन पार्टी ने मुझे लाल कुआं से प्रत्याशी बनाया है तो अब मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का फैसला है. पार्टी ग्राउंट रिपोर्ट तैयार करती है और देखती हैं कि वहां पर लोगों का कैसा रुझान है, उसका विश्लेषण किया जाता है और फिर टिकट को लेकर फैसला करती है. इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि अब भी किसी टिकट में बदलाव हो सकता है तो उन्होंने कहा कि अब बदलाव का समय नहीं हैं क्योंकि चुनाव में सभी प्रत्याशियों को जाना है. 


किशोर उपाध्याय पर भी दिया जवाब


इसके साथ ही हरीश रावत ने किशोर उपाध्याय को लेकर भी बयान दिया. किशोर उपाध्याय को 12 जनवरी को कांग्रेस पार्टी से सभी पदों से हटा दिया गया था जिसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. हरीश रावत ने कहा कि किशोर उपाध्याय को पार्टी ने कई बार चेताया था, लेकिन उन्होंने खुद को नहीं सुधारा. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है लेकिन जिस तरीके से उन्होंने भाजपा का दामन थामा है उससे साफ है कि कांग्रेस ने उनके प्रति जो धारणा बनाई थी वह गलत थी.


यह भी पढ़ें-


UP Election: जेल में बंद अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ये है वजह 


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय