फिल्म 'शोले' में संजीव कुमार और हेमा मालिनी का क्यों नहीं है साथ में एक भी सीन
फिल्म 'शोले' में संजीव कुमार और हेमा मालिनी ने साथ में कोई एक सीन शूट नहीं किया था।
![फिल्म 'शोले' में संजीव कुमार और हेमा मालिनी का क्यों नहीं है साथ में एक भी सीन why hema malini and sanjeev-kumar did not shoot single scene together in sholay फिल्म 'शोले' में संजीव कुमार और हेमा मालिनी का क्यों नहीं है साथ में एक भी सीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/11083524/sholay.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जब भी बात हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों की होती है तो रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शोले’ का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है और आए भी क्यों न बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात करने वाली इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदार थे ही इतने दिलचस्प। इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं इस ऐतिहासिक फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद आपने पहले कभी न सुनी हों।
क्या आपको पता है फिल्म शोले में ठाकुर बने संजीव कुमार और बसंती हेमा मालिनी का एक साथ कोई भी सीन नहीं है। जी हां, बसंती और ठाकुर एक ही गांव के होते हैं। यहां तक कि जय और वीरू को बसंती ही ठाकुर के घर पहुंचती है, बावजूद इसके संजीव कुमार पूरी फिल्म में कहीं बसंती का नाम तक नहीं लेते।
70 के दशक में संजीव कुमार और हेमा मालिनी के बीच अफेयर की अफवाहें खूब उड़ी थीं। कहते हैं कि संजीव हेमा का हाथ मांगने के लिए हेमा के माता-पिता के पास गए थे, लेकिन हेमा की अम्मा ने संजीव को कहा कि उन्होंने हेमा के लिए अपनी जाति का एक लड़का पहले ही देख रखा है। इधर, हेमा को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने विद्रोह किया। संजीव कुमार ने तब भी हिम्मत नहीं छोड़ी और उन्होंने अपने जिगरी दोस्त जितेंद्र को लव लेटर देकर हेमा के पास भेजा।
जब जितेंद्र का हेमा से सामना हुआ तो जितेंद्र खुद उन्हें दिल दे बैठे। उन्होंने संजीव का प्रेम-पत्र अपने नाम से हेमा को दे दिया। हेमा की अम्मा संजीव से पीछा छुड़ाना चाहती थीं, लिहाजा उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि वो हेमा के साथ ज्यादा वक्त गुजारें और उनका ख्याल रखें। इसी बीच जितेंद्र ने हेमा की अम्मा के पास शादी का प्रस्ताव भेजा। संजीव और धर्मेंद्र से पीछा छुड़ाने के लिए अम्मा को इस रिश्ता के लिए हां कर दिया। ऐसा सुना जाता है कि शोले के सेट पर उन्होंने हेमा के सामने खड़े होकर उन्हें सीधे-सीधे प्रपोज कर दिया।
जब ये बात धर्मेंद्र को पता चली तो वो गुस्से में आ गए और उन्होंने रमेश सिप्पी से कहा था कि वो फिल्म में संजीव और हेमा का कोई भी सीन ऐसा ना फिल्माएं, जिसमें वो साथ हों।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)