भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) तीन कृषि कानूनों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. टिकैत ने गुरुवार को किसानों और अन्य नेताओं के साथ गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर ही दिवाली मनाई. गाजीपुर में आंदोलनकारी किसानों ने शहीद सैनिकों के लिए कार्यक्रम "दो दिए, शहीदों के लिए" का भी आयोजन किया. इस दौरान टिकैत ने कहा कि अगर सरकार पांच साल चल सकती है तो आंदोलन भी पांच साल तक चल सकता है.
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में टिकैत ने कहा, "केंद्र सरकार ने किसानों से आखिरी बार 22 जनवरी को बात की थी. किसानों ने सरकार को 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. उस दिन किसानों के विरोध को एक साल हो जाएगा." इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आंदोलन कब तक चलेगा? इस सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा, "सरकार पांच साल तक चल सकती है तो आंदोलन भी पांच साल तक चल सकता है." टिकैत ने ये भी कहा कि किसान अपने ट्रैक्टर के साथ दो घंटे के स्टैंडबाय पर हैं.
"भीड़ कम होना मुद्दा नहीं"
टिकैत ने आगे कहा कि लोगों के विचार और राय उन्हें बड़ा बनाते हैं न कि केवल शारीरिक उपस्थिति. इसलिए प्रदर्शन स्थल पर भीड़ कम होना कोई मुद्दा नहीं है. किसान अपने ट्रैक्टर के साथ स्टैंडबाय मोड पर हैं." टिकैत ने इस दौरन ये भई बताया कि योगोंद्र यादव के साथ किसी तरह की कोई आंतरिक कलह नहीं है.
महंगाई को लेकर बोला हमला
टिकैत ने बढ़ती महंगाई को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. टिकैत न कहा कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए कि कई परिवार दिवाली पर दिया भी नहीं जला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: