CM योगी की बैठक में क्यों नहीं शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर? जानें क्या दिया जवाब
Ghazipur News: सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी सुविधाएं चाहिए तो टैक्स तो देना ही होगा.
Om Prakash Rajbhar Reaction: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar)ने आम बजट को बताते हुए कहा कि कोई भी सरकार बजट पेश करती है तो यह एक अनवरत प्रक्रिया है और यह बजट सबके लिए लाभकारी है. उन्होंने बताया कि कोई भी सरकार जब बजट पेश करती है तो अध्ययन कर सबके हित में बजट पेश करती है और जो विपक्ष में रहते हैं उनका काम होता है इसका विरोध करना है इसमें खामियां ढूंढना, लेकिन जो बजट आज पेश हुआ है वह सभी वर्गों के लिए और देश हित में एक अच्छा बजट है.
टैक्स दर में हुए बदलाव पर राजभर ने कहा कि संविधान में यह प्रावधान है कि टैक्स से ही सरकारी व्यवस्था का खर्च वहन होगा, आपको अच्छी सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी सुविधाएं चाहिए तो टैक्स तो देना ही होगा. वहीं आउटसोर्स और संविदा नौकरियों में आरक्षण के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह व्यवस्था बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मायावती ने किया था . उसको समाजवादी पार्टी की सरकार ने खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा की हमारी सरकार संविदा और आउटसोर्स नौकरियों में आरक्षण की पक्षधर है. हम इस बात को लेकर जल्द ही योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करेंगे.
सीएम योगी की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए ओपी राजभर?
आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचने और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात पर राजभर ने कहा कि पहले से प्रदेश भर के जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक लखनऊ में होनी चाहिए. हाल वगैरह सब बुक हो गया था, सारा एजेंडा तय हो चुका था. ऐसे में समीक्षा बैठक होनी थी तो हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सारी स्थिति से अवगत कराया.
उन्होंने जब हरी झंडी दी तो मैं जिला पंचायत की बैठक में गया इसलिए मैं समीक्षा बैठक में नहीं जा पाया था. इस बात की जानकारी पहले ही हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी थी. लखनऊ में केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात एक महज औपचारिक मुलाकात थी और उस दिन तो मेरी मुलाकात स्वतंत्र देव, दयाशंकर सिंह और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भी हुई थी.
योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया
वहीं सुप्रीम कोर्ट के नेम प्लेट वाले फैसले पर राजभर ने कहा कि वो फैसला तो मुलायम सिंह का था, योगी आदित्यनाथ का थोड़ी था. मुलायम सिंह के उस फैसले का समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगी विरोध कर रहे हैं. ये बड़ी ताज्जुब की बात है. योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों पर राजभर ने कहा कि ये सिर्फ शिगूफा है और कुछ नहीं है. कोई मुख्यमंत्री नहीं बदला जा रहा है और न कोई किसी से नाराज है.
उन्होंने बसपा और सपा पर चुटकी लेते कहा कि ये लोग सरकार बनाने का दावा करते रहे हैं. अखिलेश यादव ने अपने सांसद को अयोध्या का राजा बता दिया, बताइए क्या उनके सांसद भगवान राम हो गए, उन्हें अयोध्या का राजा बना दिया. ये बात उन्होंने सदन में बोल दिया अवधेश प्रसाद अयोध्या नरेश, ये अतिउत्साह सही नहीं है.
(गाजीपुर से आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: मौत का कुआं! उन्नाव में कुएं में उतरे दो युवकों की दम घुटने से मौत, पुलिस जांच में जुटी