UP By-Election 2022: यूपी उपचुनाव में सोमवार को तीन सीटों पर वोटिंग हुई. तीन सीटों में सबसे कम वोटिंग रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में हुई है. इस सीट पर केवल 33.94 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि मैनपुरी (Mainpuri) सीट पर 54.37 फीसदी और खतौली (Khatauli) सीट पर 56.46 फीसदी वोट डाले गए. जिसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने इस कम वोटिंग की खास वजह बताई.


सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने कहा, "मेरे ख्याल से ये चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की नाकामी है कि तीन बजे तक 26 फीसदी पोल हो गया. ये तो 2.6 होना चाहिए था. ये तो बड़ी नाकामयाबी है. ये 26 फीसदी कैसे हुआ. लगता है कि कुछ डंडे अभी कम पड़े हैं. कुछ लोगों के हाथ कम टुटे हैं और कुछ महिलाओं के साथ शायद बर्बरता कम हुई है. बुजुर्ग महिलाओं के हाथ तोड़ दिए गए हैं. इन महिलाओं को वोट नहीं डालने दिया गया है."


Ayodhya News: बाबरी विध्वंस की कड़वाहट को भूला अयोध्या, जानिए- तीन दशक बाद कैसा है माहौल?


विधायक ने कही ये बात
स्वार विधायक ने कहा, "पुलिस ने महिला वोटर्स की पर्चियां फाड दी है. जिसको पर्ची चेक करने का अधिकार भी नहीं है. मेरे ख्याल से एक बहुत बड़ी नाकामी है कि 26 फीसदी वोट पड़ा. जब ये 2.6 फीसदी होता तो स्वस्थ्य लोकतंत्र की नींव पड़ती. वो वीडियो जो आ रहे हैं वो झूठी हैं. अभी पांच महीने पहले उपचुनाव हुआ था, तब यही उम्मीदवार थे जो 55 हजार से हारे थे."


उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से पांच महीने में कोई ऐसी सौगात नहीं मिल गई, जिससे उनका इतना बड़ा हृदय परिवर्तन हो जाएगा. अभी छह महीने पहले बदलवा हुआ है. मैं आज फिर से मांग करता हूं कि पूरे जिले में जो फैजी भाई आए हुए हैं. इस जिले को उनके हवाले किया जाए. उसके बाद निष्पक्ष चुनाव कराया जाए, तो देख लेंगे कौन कितने उजाले में आया है. हमें सबपर भरोसा है. पुलिस, प्रशासन और चुनाव आयोग सबपर हमको भरोसा है."