UP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत के हिन्दुओं के एक जुट हो जाने और महाराष्ट्र में बीजेपी शिंदे सरकार के मदरसा टीचरों का वेतन बढ़ाने पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एस टी हसन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ प्रमुख का यह बयान देश के लिए बहुत बड़े खतरे वाला है. ये देश में नफरतें पैदा करने वाला है. देश की बड़ी आबादी के बीच दूरियां पैदा करने वाला है. 


पूर्व सांसद ने महारष्ट्र सरकार के मदरसा टीचरों का वेतन बढ़ाये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि अल्लाह ने भाजपा वालों का दिल बदल दिया है. वह भी तो हमारे भाई हैं, हमारे देश के हैं. हम से अलग नहीं हैं. अब हिन्दू भाई भी कहते हैं कि बहुत हो गया, अब मुसलमानों को मत सताओ. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की इतनी बड़ी आबादी को भाजपा कैसे नजरंदाज कर सकती है. भले यह वोटों के लिए उन्होंने किया है लेकिन फैसला स्वागत योग्य है. 


यूएनओ जाने की सलाह
सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि संघ प्रमुख ने देवों के बारे में भी उल्टी बात कर दी है, क्या देव भी भेदभाव करते हैं? वह कमजोर असहाय और गरीबों का साथ नहीं देते हैं? ऊपर वाला तो हमेशा कमजोरों, असहाय और गरीबों की मदद करता है. बांग्लादेश देश के असहाय और कमजोर हिन्दुओं के लिए हिंदुस्तान में सबसे पहले मैंने बयान दिया था और उनकी मदद के लिए हमें इस मामले में यूएनओ जाना चाहिए था. 


उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख बांग्लादेश का नाम लेकर देश के हिन्दुओं को डरा रहे हैं. यहाँ तो सिर्फ 20 फीसदी मुसलमान हैं क्या ये 80 प्रतिशत हिन्दुओं पर हावी हो सकते हैं? ये बेबुनियाद बाते हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि क्या सिर्फ हिन्दू एकजुट रहे? मुसलमान एकजुट न हों? सिख एकजुट न हों? और ईसाई एकजुट न हों? आखिर आरएसएस कब तक हमारे हिंदू भाइयों को डराती रहेगी और बीजेपी को वोट दिलाती रहेगी.


'खाने में थूकने और पेशाब करने का विरोध करें मुस्लिम धर्मगुरु, वो मौन हो जाते हैं'- बाबा रामदेव


ये खेल बंद होना चाहिए- एसटी हसन
सपा नेता ने कहा कि चुनाव आते ही ये इस तरह के बयान देते हैं. अब ये खेल बंद होना चाहिए. उनको तो यह कहना चाहिए था कि सब देशवासियों को एकजुट हो जाना चाहिए और विदेशी ताकतों का मुकाबला एकजुटता से करना चाहिए और हमें देश को आगे बढ़ाना है. 


डॉ एसटी हसन ने कहा कि आज पूरी दुनिया में जंग के हालात हैं. ऐसे में हम सब को एकजुट होकर देश प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने संघ प्रमुख के बयान को भाजपा के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करने और देश को कमजोर बनाने वाला बताया है.