UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) को लेकर बयानबाजी जारी है. सबसे ज्यादा चर्चा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की हो रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने प्रसपा प्रमुख पर हुए सवालों पर जवाब दिया. सपा महासचिव ने पहले मोबाइल देखते हुए कहा कि शिवपाल से बात हुई है.
सपा महासचिव ने मोबाइल देखते हुए कहा, "अखिलेश यादव ने उनसे बात की थी. पूछा था उनसे की मैनपुरी से किसे लड़ाया जाए. जहां तक मेरी जानकारी है वो सही जानकारी है. नेताजी बहुत बड़े शख्सियत थे. इस लिए पिछले चुनाव में अक्षय यादव फिरोजाबाद से लड़ रहे थे. यहां जो लोग चुनाव देख रहे थे, वो लोग नेताजी को छोड़ गए और उधर शिवपाल यादव उसे हराने पर लगे हुए थे."
जनता नहीं करेगी माफ
राम गोपाल यादव ने कहा, "नेताजी कई लाख वोट से चुनाव जीत जाते. जिनपर जिम्मेदारी थी, उन्होंने नेताजी को छोड़ दिया. इस वजह से नेताजी के जीत का अंतर कम हुआ. लोगों ने बाद में अहसास किया. जिन लोगों ने ऐसा किया है, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्हें अक्षय यादव को हराने के लिए बीजेपी ने ही खड़ा किया था."
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में अक्षय यादव फिरोजाबाद से चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में अक्षय को करीब 28 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि शिवपाल सिंह यादव को करीब 91 हजार वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रसेन जादौन ने जीत दर्ज की थी.
बता दें कि अब मैनपुरी उपचुनाव में सूत्रों के अनुसार शिवपाल यादव परिवार का साथ देने के लिए तैयार हो गए हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पहला मौका होगा जब शिवपाल यादव सपा के लिए प्रचार करेंगे.