UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) के प्रत्याशी को लेकर बीते दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में लंबा मंथन चला. बीते दिनों हुई चर्चाओं पर गौर करें तो सपा से मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव (Tej Pratap Singh Yadav) उम्मीदवारों की रेस में सबसे आगे थे. लेकिन अचानक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के नाम का एलान उम्मीदवार के तौर पर कर दिया गया.
हालांकि इसके पीछे की एक इनसाइड स्टोरी भी है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव ने तेज प्रताप सिंह यादव का नाम फाइनल कर दिया था. तेज प्रताप के नाम पर परिवार के सभी लोग सहमत हो गए थे. आखिरी में बात राम गोपाल यादव के सामने रखी गई. राम गोपाल यादव ने ही डिंपल यादव का नाम आगे रखा. जिसके बाद डिंपल यादव के नाम पर पूरा परिवार सहमत हो गया.
राम गोपाल यादव ने क्या दिया तर्क?
सूत्रों के अनुसार डिंपल यादव के नाम पर सभी राम गोपाल यादव के कहने पर सहमत हो गए. राम गोपाल यादव का तर्क था कि शिवपाल सिंह यादव को डिंपल यादव के नाम पर आसानी से मनाया जा सकता है. जिसके बाद सपा ने डिंपल यादव को मैनपुरी उपचुनाव के लिए बतौर प्रत्याशी अपना उम्मीदवार बनाया. अब डिंपल यादव ने सोमवार को नामांकन कर दिया है.
वहीं डिंपल यादव के नामांकन में परिवार के सभी लोग एकजुट भी दिखाई दिए. लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा राम गोपाल यादव की हुई. उन्होंने कहा, "शिवपाल सिंह यादव से पूछकर डिंपल यादव उम्मीदवार बनी हैं. शिवपाल यादव परिवार के साथ हैं. शिवपाल यादव ने कहा है कि मैं घर की बहू के साथ खड़ा हूं. अखिलेश यादव ने भी शिवपाल सिंह यादव से बात की है." बता दें कि डिंपल यादव के नामांकन के बाद अभी भी शिवपाल यादव को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं.