'Darr' जैसी सुपहिट फिल्म के बाद भी क्यों कभी साथ काम नहीं किया Sunny Deol और Shah Rukh Khan ने
बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद सन्नी देओल आज यानि 19 अक्टूबर को अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सन्नी ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, साथ ही उन्हें किंग ऑफ डायलॉग भी कहा जाता है।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड सुपस्टार Sunny Deol उर्फ अजय सिंह देओल और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दमदार एक्शन और एक से बढ़कर एक कमाल के डायलॉग से लाखों दिलों पर राज करने वाले सन्नी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अब तक के फिल्मी करियर में सन्नी ने ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्में और डायलॉग दिये हैं, जो आज भी लोगों के जहन में हैं। इन सब के बीच सन्नी ने ना जाने कितने बॉलीवुड एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की, लेकिन एक टाइम ऐसा आ गया था कि, सन्नी ने सोलो हीरो वाली फिल्मों का साइन करना ठीक समझा। आइये जानते हैं इसकी वजह
जी हां साल 1993 में आई सन्नी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान की सुपर-डूपर हिट फिल्म 'डर' में के बाद से सन्नी सोलो हीरो वाली फिल्मों को तवज्जों देने लगे। खबरों की माने तो सन्नी को लगने लगा था कि, वो 'डर' फिल्म के हीरो नहीं हैं बल्कि शाहरुख हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि 'डर' में सन्नी देओल ने हीरो का किरदार निभाया था, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बड़ती गई, सन्नी को लगा कि, इस फिल्म के हीरो वो नहीं हैं। क्योंकि इस फिल्म में सन्नी से ज्यादा शाहरुख खान का किरदार ज्यादा तमदार था, और उसी को ज्यादा पसंद भी किया गाया।
यह भी पढ़ेंः
Amitabh Bachchan ने किया बहू के बारे में ऐसा ट्वीट, हर कोई कर रहा है तारीफसन्नी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया और बताया कि, "यश चोपड़ा और शाहरुख को पता था कि फिल्म 'डर' कहां जा रही है लेकिन मुझे उन्होंने अंधेरे में रखा"। इतना ही नहीं सन्नी ने ये भी बताया कि जब उन्हें मेरे और शाहरुख के रोल के बारे में बताया गया तो उन्हें इतना गुस्सा आ गया था कि, उन्होंने अपने हाथ अपनी जींस की जेब में डाल कर जींस की जेब ही फाड़ डाली थी।
सन्नी को इस बात की शिकायत आज भी है कि उन्हें फिल्म साइन करने से पहले अंधेरे में रखा गया और साथ ही उन्हें ये पहले नहीं बताया गया था कि, 'डर' में शाहरुख का किरदार उनसे ज्यादा ताकतवर होगा। इस बारे में शाहरुख खान ने भी सन्नी से कोई बात नहीं की थी। 'डर' के दौरान हुए इस वाक्या के बात ये सन्नी ने ठान लिया कि वो अब कभी भी शाहरुख खान के साथ काम नहीं करेंगे और ना ही यश राज फिल्म्स की कोई फिल्म साइन करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
Salman Khan के Bodyguard शेरा ने मिलाया 'शिवसेना' से हाथ, देखें तस्वीरें