फिल्म की शूटिंग के बाद क्यों तापसी को लेना पड़ा 30 दिन का ब्रेक, नॉर्मल होने के लिए करना पड़ा ये काम...
कुछ ही दिनों पहले तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वो अपनी इस फिल्म में एक समाजिक संदेश देती नजर आएगी।
Bollywood एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी सभी फिल्मों को लेकर काफी सीरियस रहती है या यूं कहे वह अपनी फिल्मों का चयन इस तरह से करती है जो एक समाज को संदेश दे पाएं। तापसी पन्नू अपने आने वाली फिल्म ‘थप्पड़’ को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। फिल्म ‘थप्पड़’ की बात करें तो ये फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जिसे सबके सामने उसका पति गुस्से में थप्पड़ मार देता है। ये बात महिला को पसंद नहीं आती और इसके बाद वो इस विचारधारा के खिलाफ जंग लड़ना शुरू करती है।
तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं। हमेशा की तरह तापसी की ये फिल्म भी एक समाजिक संदेश देती नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है और ये फिल्म फिल्म 28 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म को लेकर अपने कई एक्सपीरिएंस शेयर किए है। जिसमें उन्होंने बताया कि, मुझे थप्पड़ फिल्म की शूटिंग के बाद भी फिल्म में अपने किरदार से बाहर निकलने में काफी समय लगा। तापसी ने ये भी कहा कि ये रोल उनके द्वारा प्ले किए गए सबसे चैलेंजिंग रोल्स में से एक है।
इसके बाद उन्होंने कहा, जैसा मेरा नेचर है उस हिसाब से अगर कोई उन्हें थप्पड़ मारता है तो वे पलट कर जवाब देने में यकीन रखती हैं। मगर फिल्म में उन्हें जो रोल प्ले करना था वो ऐसी महिला का है जो सहना जानती है, जो अपने तक बातें सीमित रख लेती है।
तापसी पन्नू ने आगे कहा कि, इस फिल्म में जो वो किरदार को निभा रही थी वो भावनात्मक रूप से काफी जुड़ गई थी और इस किरदार से बाहर निकलने में उन्हें काफी समय लग गया था। साथ ही उन्हें अपने इस रोल से बाहर निकलने में 30 दिन का समय लगा था। उन्हें फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लेना पड़ा था ताकि वे नॉर्मल हो सकें।
वैल देखना तो ये बनता है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पांस करती है। क्या तापसी पन्नू अपने इस किरदार से समाज की महिलाओं को संदेश देने में कामयाब रहेंगी। ये तो फिल्म को देखने के बाद ही पता चल पाएगा।