UP By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By-Election) से दूर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर बड़ा हमला बोला है. एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि एआईएमआईएम इसलिए चुनाव नहीं लड़ रही ताकि सपा को अपनी हैसियत का अंदाजा हो जाए. उन्होंने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में सपा को करारी हार मिल चुकी है.


ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि दोनों उपचुनाव में एआईएमआईएम नहीं लड़ रही थी. लेकिन सपा हमेशा आरोप लगाती रहती है कि बीजेपी को चुनाव जिताने के लिए एआईएमआईएम चुनाव लड़ती है. जबकि आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनावों यह साबित हो गया है कि बीजेपी को हराने की ताकत सपा में नहीं है. लेकिन सपा अपनी हार का ठीकरा एआईएमआईएम पर फोड़ती है.


Rampur Bypoll: आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद आई जया प्रदा की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?


गठबंधन पर क्या बोले?
मोहम्मद फरहान ने कहा है कि एआईएमआईएम सपा को एक बार फिर से मौका दे रही है. ताकि मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी से मुकाबला कर अपनी हैसियत का आंकलन कर ले. जिससे भविष्य में दोबारा उसे यह कहने का मौका न मिले कि कि एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने की वजह से सपा की हार हुई है. उन्होंने कहा कि कहा एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता निकाय चुनाव की तैयारी करें.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि एआईएमआईएम निकाय चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के प्रयागराज नगर निगम मेयर का चुनाव लड़ने के ऐलान पर कहा कि शाइस्ता परवीन के चुनाव लड़ने का स्वागत है. शाइस्ता परवीन ने एआईएमआईएम और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर लड़ने के ऐलान का किया है. एआईएमआईएम के बसपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि बीजेपी को हराने के सेक्युलर दल साथ आएं. उन्होंने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर पार्टी का नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ही कोई अंतिम फैसला करेंगे.