UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) सीट पर उपचुनाव हो रहा है. हालांकि मैनपुरी और रामपुर सीट पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीधी टक्कर है. वहीं बीते 45 सालों में पहली बार है जब आजम खान (Azam Khan) परिवार का कोई भी व्यक्ति रामपुर सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहा है. इस बार आजम खान के ही करीबी आसिम रजा (Asim Raja) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.


जिस आसिम रजा को सपा ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है, वे बीते चुनाव में हार का सामना कर चुके हैं. इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में आसिम रजा को सपा ने उम्मीदवार बनाया था. तब बीजेपी के धनश्याम लोधी ने जीत दर्ज की थी. हालांकि खास बात है कि तब भी आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के चुनाव लड़ने की चर्चा था. लेकिन पार्टी ने अंत में आजम खान के इस करीबी को टिकट दिया.


UP By-Election: उपचुनाव में अच्छा नहीं रहा है सपा परिवार का रिकॉर्ड, डिंपल यादव समेत इस दिग्गज को मिल चुकी है हार


इन वजहों से रहा है दूर
वहीं बीते 45 सालों से रामपुर सीट पर धाक दिखाने वाले आजम खान और परिवार से अलग फिर आसिम रजा को टिकट दिया गया है. हालांकि इस चुनाव में भी पहले तंजीम फातिमा के चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया. सूत्रों के अनुसार आजम खान का परिवार अभी चुनाव लड़ने के मुड़ में नहीं है. हालांकि उनके बेट अब्दुल्ला आजम पहले ही स्वार सीट से विधायक है. इस वजह से दूसरी सीट पर चुनाव लड़ना संभव नहीं था. 


जबकि राजनीतिक पंडितों की मानें तो परिवार अभी मुकदमों में फंसे होने के कारण चुनाव लड़ने के मुड़ में भी नहीं है. इस वजह से भी रामपुर लोकसभा उपचुनाव और अब विधानसभा उपचुनाव से दूर रहा है. हालांकि इस बीच दोनों ही बार आजम खान के करीबी को ही सपा ने उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि रामपुर उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.