(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rampur Bypolls: आजम खान बोले- 'BJP प्रत्याशी जीता तो हम भी ताली बजाएंगे और जिंदाबाद का नारा भी लगाएंगे', जानें क्यों कहा ऐसा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) का बयान बीते दिनों से सुर्खियों में है. अब उन्होंने एक बार फिर बीजेपी (BJP) की जीत में ताली बजाने की बात कही है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) की बयानबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. बीते कुछ दिनों से सपा नेता के बयान सुर्खियों में हैं. उन बयानों में उन्होंने रामपुर पुलिस (Rampur Police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन इसी बीच आजम खान ने कहा कि बीजेपी (BJP) प्रत्याशी जीता तो हम भी ताली बजाएंगे और जिंदा बाद का नारा भी लगाएंगे.
दरअसल, बीते दिनों आजम खान पुलिस पर आरोप लगाया था. जिसके बाद अब सोमवार को जब मीडिया ने आजम खान से पूछा कि क्या उनको चुनाव आयोग से शिकायत है? तब सपा नेता ने कहा, "नहीं, आयोगी है ही नहीं." जब उनसे कहा पूछा गया कि आपने कहा था कि बीजेपी के प्रत्याशी को जीता दिया जाए हम तो यही करेंगे. तब सपा नेता ने कहा, "इसमें देर लगा रहे हैं. हम भी शामिल हो जाएंगे, उनकी जीत में शामिल भी होंगे. जिंदाबाद का नारा भी लगाएंगे और स्वीकार भी करेंगे."
Mainpuri Bypoll: सपा-बीजेपी का जीत के दावे के बीच आंकड़ों से समझिए मैनपुरी उपचुनाव का पूरा गणित
पहले लगाए थे ये आरोप
इससे पहले सपा के पूर्व विधायक ने कहा था, "मुझे तो वोट देने का भी अधिकार नहीं है. मैं अब एक फकीर रुप में आपके सामने हूं. मेरा क्या गुनाह है? एक वोट तो ही मांगता हूं. लेकिन मैंने आपसे कभी वोट नहीं मांगा. मैंने कहा आप लोग मेरा साथ दो. आप लोगों ने क्यों मुझे सजा दी. मेरे जान की दुश्मन क्यों बन गए. मुझे मारने की कोशिश जेल में क्यों हुई."
उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, "आज ही तकरीबन 50 घरों के दरवाजे तोड़े हैं. सड़कों से बेगुनाहों को उठाकर ले गए हैं और जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उसमें हमारी पत्नी और इस शहर की पूर्व सांसद पूर्व विधायक को भी उन्होंने नहीं बख्शा है." बता दें कि रामपुर उपचुनाव में पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को रिजल्ट आएंगे.