UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव के एलान में अभी और होगी देरी, अब ये वजह आई सामने
UP Nagar Nikay Chunav: यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी से पहले निकाय चुनाव करवाने हैं.
![UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव के एलान में अभी और होगी देरी, अब ये वजह आई सामने why UP Nagar Nikay Chunav 2022 delay may announcement after Winter Assembly season for civic Election in state ann UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव के एलान में अभी और होगी देरी, अब ये वजह आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/dbec6711663a9e846aed33bc2899e4ed1668828979308125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाली अधिसूचना का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी वजह पांच दिसंबर से शुरू होने वाला विधानमंडल का शीतकालीन सत्र है. असल में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. इस दौरान कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है. अगर सत्र के पहले अधिसूचना जारी हो गई तो चुनाव आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में किसी भी योजना का एलान करने से उसका असर चुनाव आचार संहिता पर भी पड़ेगा. बहरहाल अभी कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहा है.
राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी से पहले निकाय चुनाव करवाने हैं. नगर विकास विभाग आरक्षण तय करने के लिए तेजी से काम कर रहा है. पहले माना जा रहा था कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. लेकिन विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा होने के बाद अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में 763 नगरीय निकाय संस्थाओं के चुनाव होने हैं.
लखनऊ में कितने हैं वोटर
दिसंबर में होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन का है. इन हालात को देखें तो निकाय चुनाव की अधिसूचना सात दिसंबर के बाद कभी भी जारी हो सकती है. अगर 2017 के निकाय चुनाव की बात करें तो उनकी अधिसूचना अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी की गई थी. जबकि एक दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित हुए थे.
बता दे दिसंबर में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में इस बार राजधानी लखनऊ में करीब छह लाख नए मतदाता वोट करेंगे. 2017 में हुए निकाय चुनाव के बाद इतने वोटरों की बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय निकाय यानी नगर निगम और नगर पंचायतों में कुल वोटरों का आंकड़ा अब तीस लाख को पार कर गया है और कुल 30,49,954 मतदाता हो गए हैं. 2017 के निकाय चुनाव में राजधानी में 22,73,854 मतदाता थे. राजधानी में 88 गांव के नगर निगम में शामिल होने के बाद वोटरों की संख्या बढ़ गई है, निकाय चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शनिवार को किया जाना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)