Pilibhit News: पीलीभीत में लोग छिपकर कूड़े से क्यों उठा रहे हैं कॉन्डम? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Pilibhit: पीलीभीत शहर के बीच-बीच जमनी पर हजारों की संख्या में पड़े कंडोम देखकर कर आते जाते लोग चौक रहे हैं. कुल लोग तो मौका देख कर कंडोम जेब में रख कर ले भी जा रहे हैं.
UP News: पीलीभीत (Pilibhit) शहर के बीच-बीच जमनी पर हजारों की संख्या में पड़े कंडोम (condoms) देखकर कर आते जाते लोग चौक रहे हैं. कुल लोग तो मौका देख कर कंडोम जेब में रख कर ले भी जा रहे हैं. कंडोम्स के लगे इस ढेर को देखने के लिये 24 घण्टे के बाद आये स्वास्थ्य विभाग ने खाना पूर्ति की और कुछ डिब्बे लेकर रखकर चलते बने.
क्या है मामला
सोमबार यानि 21 मार्च को पीलीभीत शहर के नखासा मोहल्ले में एक खाली जगह पर कुछ लोगों ने कंडोम का लगा ढेर देखा. पहले तो कंडोम्स को एक्सपायर मान लिया लेकिन जब कंडोम्स के उठा कर देखा तो लोगो के होस उड़ गए. कंडोम्स अगले साल 2024 के 10वें महीने में एक्सपायर होने हैं. ऐसा पैकेट पर प्रिंट था, इतना ही नहीं निरोध के पैकेट पर naco नाको और hiv हेल्पलाइन नंबर 1097 के साथ-साथ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया फ्री सप्लाई नॉट फॉर सेल भी लिखा हुआ है.
क्या बोले CMO
ऐसे में मौके पर लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य महकमे को दी तो मौके पर CMO डॉ आलोक कुमार मौके पर आये. कुछ डिब्बे कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने के बात कह कर चलते बने और कहा ये जमीन पर पड़े है अब इनको दुवारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. cmo सहाब इस ढेर को यहीं पर छोड़ कर चले हैं. जबकि खुद कह रहे है कि इस्तेमाल नहीं किये जा सकते. वहीं 24 घण्टे से दर्जन भर से ज्यादा लोग कंडोम के पैकेट उठा कर इस्तेमाल के लिय ले जा चुके हैं. न जाने अभी कितने लोग और इनको ले जाएंगे. अगर इनका सही इस्तेमाल किया जाता तो कम से हजारों जोड़े इनका इस्तेमाल कर सकते थे.
सरकार के पैसे बर्बाद
आप बता दें भारत सरकार इन कॉन्डोम naco द्वारा जिले में काम कर रहे एनजीओ को देती है. ताकि लोक लज्जा के कारण दुकानों और सरकारी अस्पतालों जो लोग कंडोम नहीं ले पाते उनके घर तक ये एनजीओ जाकर कंडोम दिये जाते हैं. लेकिन एनजीओ खाना पूर्ति कर डिटेल विभाग में भेज देते हैं और कॉन्डोम सड़क पर. इस तरह न जाने कितने पैसों की बर्बादी और सरकारों योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है. बाकी जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहा है.
क्या बोले सीएमओ
सीएमओ पीलीभीत डॉ आलोक कुमार ने कहा कि मुझे सूचना मिली. मैं खुद अपने स्टोर इंचार्ज और पूरी टीम के साथ मौके पर आया हूं. हमने सैंपल लिए हैं, ये naco से विभिन्न ngo को सप्लाई होते हैं. हम नाको को लेटर भेज कर पूछेगें कि ये इस ngo को दिए गए हैं. बाकी जिले के सभी ngo के संचालक को कल मंगलवार को cmo आफिस में तलब भी किया गया है.(इन हजारों कॉन्डम का क्या हुआ सवाल पर बोले) ये जमनी पर पड़े हैं. कुछ कॉन्डम बॉक्स से बहार हैं, अब इनका इस्तेमाल नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Umar Khalid News: उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज नहीं कल आ सकता है फैसला