Hardoi News: शारदा नहर से दंपति का शव दूसरे दिन बरामद, शादी में डांस के दौरान हुआ था विवाद
Hardoi News: मानसिंह पत्नी आरती के साथ शादी समारोह में आया था. डांस के दौरान दोनों में विवाद हुआ. विवाद के बाद पत्नी ने नहर में छलांग लगा दी. बचाने गया पति भी पानी के तेज बहाव में बह गया.
![Hardoi News: शारदा नहर से दंपति का शव दूसरे दिन बरामद, शादी में डांस के दौरान हुआ था विवाद wife and husband body found from Sharda Canal in Hardoi conflict had happened over dance ANN Hardoi News: शारदा नहर से दंपति का शव दूसरे दिन बरामद, शादी में डांस के दौरान हुआ था विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/953a99ee2ac7f1c2e41f9c404964fcf51685585498622211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हरदोई में दंपति का शव नहर से बरामद हो गया है. पति-पत्नी मंगलवार को पानी के तेज बहाव में बह गए थे. गोताखोरों की मदद से दंपति की तलाश की जा रही थी. माधौगंज थाना इलाके से नहर में छलांग लगाने वाले पति पत्नी का शव दूसरे दिन बरामद हुआ. दंपति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों के शव घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर बरामद किए गए. पुलिस ने दंपति का शव पानी से निकालकर पोस्टमार्टम कराया है. मानसिंह पत्नी आरती के साथ शादी समारोह में आया था. शादी की खुशी में आरती बहनों के साथ डांस करने लगी. इसी बीच पति-पत्नी के बीच विवाद पैदा हो गया.
नहर में डूबे पति-पत्नी का शव दूसरे दिन बरामद
विवाद के बाद नाराज मानसिंह पत्नी को लेकर बाइक से घर साढू बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र आ रहा था. माधौगंज से निकलने पर बाइक की रफ्तार कम हुई. आरती ने बाइक से उतरकर शारदा नहर (Sharda Canal) पुल से छलांग लगा दी. पत्नी के अचानक उठाए गए कदम से पति हक्का-बक्का रह गया. मानसिंह भी पत्नी को बचाने के लिए शारदा नहर में कूद गया. नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों बह गए. सूचना पाकर परिजन पुलिस के साथ पहुंचे. पुलिस ने लापता दंपति की खोज के लिए नहर में गोताखोरों को लगाया.
दंपति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मंगलवार देर शाम तक दोनों का पता नहीं चल सका था. अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि नहर में लापता दंपति को तलाश करने की कोशिश की जा रही थी. आखिरकार गोताखोरों की मदद से दोनों का शव बुधवार को दूसरे दिन बरामद कर लिया गया. पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराकर जरूरी कार्रवाई कर रही है. दो लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)